How To Watch IND vs WI 1st Test Live Streaming: जानें कब, कहां और कैसे उठाए भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का लुफ्त, यहां देखें मैच से जुड़ी पूरी जानकारी
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आज से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. इस दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (World Test Championship) चक्र की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से करेगी.

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच पहला मुकाबला आज यानी 12 से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेलेगा. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह उसका दूसरा टेस्ट होगा. IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इन भारतीय बल्लेबाजों के बीच हुई हैं सबसे बड़ी साझेदारियां, यहां देखें इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल

कब, कहां और कैसे उठाएं मैच का लुफ्त

बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच का टीवी पर सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर होगा. डीडी स्पोर्ट्स अलग-अलग भाषाओं में मैच का प्रसारण करेगा. यह फ्री डीटीएच पर ही देखा जा सकता है. इसके अलावा, ऑनलाइन यह मैच जियो सिनेमा और फैनकोड एप और वेब साइट पर देख सकते हैं. जियो सिनेमा एप या वेबसाइट पर फ्री में मैच को देख पाएंगे. वहीं, फैनकोड पर देखने के लिए तय कीमत चुकानी होगी.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एलिक अथानाजे, तेजनारायण चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ डा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, रेमन रीफर, केमार रोच, जोमेल वारिकन.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट.