मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आज यानी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं और खिलाड़ियों ने अपना अभ्यास भी शुरू कर दिया है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुछ भारतीय जोड़ियों ने सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की हैं. इस बार भी रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल जैसे स्टार भारतीय बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ बड़ी साझेदारी करते नजर आ सकते हैं. Kohli-Dravid Special Moments Video: वेस्टइंडीज दौरा शुरू होने से पहले विराट कोहली-राहुल द्रविड़ ने शेयर किए पुरानी यादें, देखें वीडियो
इन भारतीय जोड़ियों ने की सबसे सर्वश्रेष्ठ साझेदारी
सुनील गावस्कर और दिलीप वेंगसरकर (344 रन)
साल 1978 में वेस्टइंडीज भारत का दौरा करने आई थी. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर के बीच 344 रनों की बड़ी साझेदारी हुई थी. मैच के तीसरी पारी में टीम इंडिया का पहला विकेट 17 रन पर गिर गया था. इसके बाद ये दोनों बल्लेबाजों ने विकेट नहीं गिरने दिया. सुनील गावस्कर ने 182 और वेगसरकर ने 157 रन की पारी खेली थी. हालांकि, वह मुकाबला ड्रॉ रहा था. यह टीम इंडिया के द्वारा वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में की गई सबसे बड़ी साझेदारी है.
रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन (280 रन)
बता दें कि इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन हैं. साल 2013 में वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट ईडन गार्डन में खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया को पारी और 51 रन से जीत मिली थी. पहली पारी में 7वें विकेट लिए रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा ने 280 रन जोड़ दिए थे. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 301 गेंद में 177 रन बनाए थे. वहीं, आर अश्विन ने 210 गेंद का सामना किया और 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. दोनों की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने 453 रन बनाए थे.
विजय मांजरेकर और पंकज रॉय (237 रन)
इस लिस्ट में तीसरा नाम विजय मांजरेकर और पंकज रॉय का हैं. साल 1953 में वेस्टइंडीज के किंग्सटन में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज टीम के बीच 5वां टेस्ट मैच खेला गया था. यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. टीम इंडिया की दूसरी पारी में विजय मांजरेकर और पंकज रॉय ने दूसरे विकेट के लिए 237 रन जोड़े थे. यह भारत के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ की गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इस मैच में पंकज रॉय 150 रन की पारी खेली थी और विजय मांजरेकर ने 118 रन बनाए थे.
महेंद्र सिंह धोनी और वीवीएस लक्ष्मण (224 रन)
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और वीवीएस लक्ष्मण का नाम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. साल 2011 में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 15 रन से जीत दर्ज की थीं. मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने 631 रन बनाए थे. 7वें विकेट के लिए एमएस धोनी और वीवीएस लक्ष्मण के बीच 224 रन की साझेदारी हुई थी. वीवीएस लक्ष्मण ने 280 गेंद में 176 रन और एमएस धोनी ने 175 गेंद में 144 रन जड़ें थे.
वीवीएस लक्ष्मण और अजय रात्रा (217 रन)
वीवीएस लक्ष्मण और अजय रात्रा का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. साल 2002 में वीवीएस लक्ष्मण ने अजय रात्रा के साथ 7वें विकेट के लिए 217 रन जोड़े थे. इस मुकाबले में 257 रन पर टीम के 6 बल्लेबाज पवेलियन गए थे. उसके बाद दोनों ने क्रिज पर डटते हुए बेहतरीन पारी खेली और स्कोर को 474 रन तक ले गए थे. इन दोनों के शानदार पारी की बदौलत यह मैच ड्रॉ रहा था. इस मुकाबले में वीवीएस लक्ष्णण ने 244 गेंद पर 130 रन बनाए थे. वहीं, अजय रात्रा ने 284 गेंद में 115 रन की पारी खेली थी.