IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction: भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम

भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे 10 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चूका है.

IND W vs IRE W (Photo: @BCCIWomen /@IrishWomensCric )

Indian Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction: भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे 10 जनवरी को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय महिला टीम का ऐलान हो चूका है. इस सीरीज में कप्तान हरमनप्रीत कौर को तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर के साथ आराम दिया गया है. हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगी, जबकि ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा उनकी उपकप्तान होंगी.

यह भी पढें: IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Live Streaming: पहले वनडे में टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दूसरी ओर, आयरलैंड की ओर से इस सीरीज में गैबी लुईस कप्तानी करेंगे. इसके अलावा ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कोल्टर रीली, अलाना डाल्ज़ेल सहित कई अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. वहीं भारतीय महिला टीम इस सीरीज में वेस्टइंडीज की महिलाओं के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार जीत के बाद उतरेगी. टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 2-1 से जीती और वनडे सीरीज में 3-0 से वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप किया.

बता दें भारत और आयरलैंड के बीच आईसीसी चैम्पियनशिप के अंतर्गत खेली जायेगी. आयरलैंड आईसीसी वनडे रैंकिंग में 11वें स्थान पर है. जबकि भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला और आयरलैंड महिला टीम वनडे में 12 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. भारतीय महिला ने 12 में से 12 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि आयरलैंडको को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है. इसे इतना पता चलता है भारतीय महिला टीम ज्यादा मजबूत है. टीम इंडिया को अपने घर में खेलने का एडवांटेज मिल सकता है.

पिच रिपोर्ट

निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए दोनों वनडे मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली. ऐसा लगता है कि यह विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए है, जिसमें बाद के चरणों में गेंदबाजों को कुछ मदद मिली. अब तक इस मैदान पर विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा रहा है. हालांकि नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. लेकिन फिर भी यह विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा होगा.

बेस्ट संभावित ड्रीम11 टीम

विकेटकीपर: ऋचा घोष. इसके अलावा जोआना लौघ्रन का भी विकल्प है. ( किसी एक के साथ भी आप जा सकतें हैं, अपनी चॉइस के अनुसार फिर उस कंडीशन में आप अपनी टीम में ऑल राउंडर अधिक शामिल कर सकेंगे)

बल्लेबाज: गैबी लुईस, स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल,हरलीन देयोल (कर्टिस पैटरसन की जगह एक गेंदबाज अधिक शामिल कर सकतें हैं)

ऑलराउंडर्स: दीप्ति शर्मा, ओरला पेंडरगास्ट (अपने चॉइस के अनुसार जा सकते हैं)

गेंदबाज: प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर

कप्तान और उपकप्तान: दीप्ति शर्मा (कप्तान), ओरला पेंडरगास्ट (उपकप्तान).

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देयोल, मिन्नू मणि, ऋचा घोष (विकेट कीपर), तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु, साइमा ठाकोर

आयरलैंड: गैबी लुईस, सारा फोर्ब्स, लौरा डेलानी, लिआ पॉल, ओरला पेंडरगास्ट, ऊना रेमंड होए, जोआना लौघ्रन (विकेट कीपर), जॉर्जिया डेम्पेसी, ऐमी मैगुएर, फ्रेया सार्जेंट, अलाना डाल्ज़ेल

Share Now

Tags

Captain Harmanpreet Kaur harmanpreet kaur ind w vs ire w 1st odi ind w vs ire w 1st odi 2025 IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction ind w vs ire w 2025 ind w vs ire w 2025 schedule ind w vs ire w odi ind w vs ire w odi 2025 ind w vs ire w odi odi head to head IND W vs IRE W ODI Series 2025 ind w vs ire w odi squad 2025 ind w vs ire w odi stats ind w vs ire w squad Ind-w vs IRE-w India Women vs Ireland Women india women vs ireland women 1st odi india women vs ireland women 1st odi 2025 india women vs ireland women 2025 india women vs ireland women 2025 schedule india women vs ireland women 2025 squad india women vs ireland women odi india women vs ireland women odi 2025 india women vs ireland women odi head to head india women vs ireland women odi record india women vs ireland women odi squad 2025 India Women vs Ireland Women ODI Stats india women vs ireland women schedule india women vs ireland women squad Indian Women National Cricket Team Indian Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team Indian Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team 1st ODI 2025 Indian Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction Indian Women National Cricket Team vs Ireland Women National Cricket Team ODI Ireland Women National Cricket Team ranuka singh thakur आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत बनाम आयरलैंड भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

संबंधित खबरें

India Women vs Ireland Women, 1st ODI Match Live Streaming In India: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India Women vs Ireland Women, 1st ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: राजकोट में भारतीय बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या आयरलैंड के गेंदबाजों का होगा बोलबाला, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

India Women vs Ireland Women, 1st ODI Match 2025 Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

India Women vs Ireland Women, 1st ODI Match Winner Prediction: पहले वनडे मुकाबले में आयरलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\