IND-W vs BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final: एशिया कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का रहा हैं दबदबा, सेमीफाइनल में होगी बांग्लादेश से टक्कर; देखें टीम इंडिया का सफर

साल 2022 में खेले गए पिछले टी20 सीजन में टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 217 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे. जेमिमा रोड्रिग्स के बाद शफाली वर्मा ने 6 पारियों में 27.66 की औसत और 122.05 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 5 पारियों में 134 रन बनाए थे.

भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs BAN-W, 1st Semi Final: श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. महिला एशिया कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट मिल गई हैं. भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team), श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Women Cricket Team), पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh National Women Cricket Team) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 26 जुलाई को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी, जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरी बार फाइनल में जाना चाहेगी. Women Asia Cup 2024: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार हैं 'लेडी सहवाग' के नाम से मशहूर शेफाली वर्मा

टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, जब टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रन से हराया था. गत विजेता टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर रही और पहले सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. वहीं, ग्रुप ए की उपविजेता पाकिस्तान दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी के टॉप पर रहने वाली श्रीलंका से टकराएगी.

टीम इंडिया का अब तक का सफर

इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. जबकि दूसरे मैच में यूएई को 78 रन से रौंदा था. वहीं, तीसरे मैच में नेपाल को 82 रन के अंतर से हराया. टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा पूरी लय में है. इस टूर्नामेंट में शेफाली वर्मा ने 3 मैच में 158 रन बनाए हैं.

शेफाली वर्मा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं. शेफाली वर्मा ने नेपाल के खिलाफ 48 गेंद पर 81 रन की आतिशी पारी खेली थी. वहीं टीम की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने 3 मैच में 8 विकेट हासिल किए हैं. इस टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में 3 मैच में 6 अंक बटोर कर टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई है.

टीम इंडिया के नाम 7 खिताब

एशिया कप में अब तक टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला है. भारतीय महिला टीम ने अब तक 8 महिला एशिया कप सीजन में से 7 में खिताब पर अपना कब्जा जमाया हैं. टीम इंडिया ने 4 बार वनडे फॉरमेट (साल 2004, 2005-06, 2006 और 2008) और 3 बार टी20 फॉरमेट (साल 2012, 2016 और 2022) में खिताब जीता है. टीम इंडिया गत चैंपियन के रूप में अपनी चुनौती पेश करेगी. पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को हराया था.

बांग्लादेश ने भी जीता है एशिया कप

साल 2018 महिला एशिया कप टी20 खिताब जीतने से चूकी टीम इंडिया फाइनल में बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम से हार गई थी. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर महज 112 रन बनाई थीं और बांग्लादेश ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी.

पिछले सीजन में टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों का रहा था शानदार प्रदर्शन

साल 2022 में खेले गए पिछले टी20 सीजन में टीम इंडिया के लिए स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे ज्यादा 217 रन बनाए थे. जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल थे. जेमिमा रोड्रिग्स के बाद शफाली वर्मा ने 6 पारियों में 27.66 की औसत और 122.05 की स्ट्राइक रेट से 166 रन बनाए थे. इन दोनों के अलावा स्मृति मंधाना ने 5 पारियों में 134 रन बनाए थे. गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने 7.69 की औसत से 17 विकेट लिए थे. दीप्ति शर्मा के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ ने 11.77 की औसत से 9 विकेट चटकाए थे.

Share Now

\