मुंबई: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें चौथे टी20 मुकाबले में आज भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था. पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 2-1 से ऑस्ट्रेलिया टीम आगे है. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी, इसके साथ ही दर्शकों का भी बढ़िया सपोर्ट मिलेगा.
पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना की बदौलत टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मैच सुपर ओवर में जीता. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हरा दिया था. चौथा मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन स्पिनरों पर होगी सभी 10 टीमों की निगाहें, लग सकती हैं करोड़ों की बोली
सीरीज में बने रहने के लिए हरमनप्रीत कौर की टीम को चौथा गेम जीतने की जरूरत है. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला रहा था. वहीं, तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता दिखाई. एलिस पैरी की महज 45 गेंदों पर 75 रन की पारी शानदार थी. केवल 18 गेंदों में ग्रेस हैरिस ने 41 रनों की तेज तर्रार पारी खेली.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें
स्मृति मंधाना
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना जबरजस्त फॉर्म में हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली थीं. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को स्मृति मंधाना से काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में आज के मुकाबले में भी सबकी निगाहें स्मृति मंधाना पर टिकी होंगी.
दीप्ति शर्मा
टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा फिलहाल अच्छे फॉर्म में चल रही हैं. आईसीसी की गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर दीप्ति शर्मा हैं. दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मुकाबलों में अच्छा योगदान दिया था. ऐसे में दीप्ति शर्मा पर सबकी निगाहें होंगी.
टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट.