IND vs ZIM, Head To Head Record In T20I: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े

चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 152 रन बनाई. जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रज़ा ने सबसे ज्यादा 48 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.

टीम इंडिया बनाम जिम्बाब्वे (Photo Credits: Twitter)

IND vs ZIM, 5th T20I: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली हैं. IND vs ZIM 5th T20I 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां टी20 मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

पहले मैच में आश्चर्यजनक उलटफेर के बाद टीम इंडिया ने लगातार जीत के साथ शानजार वापसी की. सीरीज में लगातार हार के बाद जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर जी-जान से जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया से टकराएगी.

चौथे टी20 का हाल

चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 152 रन बनाई. जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रज़ा ने सबसे ज्यादा 48 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से खलील अहमद ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 15.2 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा नाबाद 93 रनों की आतिशी पारी खेली.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय टीम मौजूदा टी20 विश्व कप चैम्पियन भी है तो वहीं जिम्बाब्वे इस बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई तक नहीं कर पाया था. हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया के खिलाफ 12 टी20 मैचों में 9 मुकाबले हारे हैं, हालांकि इस टीम ने तीन बार टीम इंडिया को हराया भी है. साल 2024 में भी जिम्बाब्वे का टी20 प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऐसे में टीम इंडिया ये सीरीज एकतरफा जीतना चाहेगी.

टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पिछली बार साल 2016 में टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई थी. तब टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जिम्बाब्वे में खेली थी. उस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन उसके बाद टीम इंडिया वापसी करते हुए आखिरी के दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की. जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो हाल में आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल थे.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

जिम्बाब्वे: इनोसेंट कैया, वेस्ली मधेवेरे, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रज़ा (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चतारा.

टीम इंडिया: शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.

Share Now

\