IND vs ZIM 5th T20I 2024 Live Telecast On DD Sports & Other Platforms: कल खेला जाएगा टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच पांचवां टी20 मुकाबला, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इस सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हुई. इन तीनों के लिए ध्रुव जुरेल, रियान पराग और साई सुदर्शन को जगह खाली करनी पड़ी. इसके बाद टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भले ही एक बदलाव किए हों, लेकिन चौथे मैच में ऐसी संभावना नहीं है.
IND vs ZIM, 5th T20I Live Streaming: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच रविवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 International Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में खेला जाएगा. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली हैं. India vs Sri Lanka Revised Schedule 2024: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब-कब खेले जाएंगे मैच; यहां देखें टी20 और वनडे सीरीज का नया शेड्यूल
टीम इंडिया ने जिंबाब्वे के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 10 विकेट की जीत के साथ पांच मैच की सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली थी. टीम इंडिया जहां अपना पहला मैच हार गई थी वहीं दूसरे और तीसरे मैच में उसने ज़िम्बाब्वे को धूल चटा दी. तीसरे मैच में 23 रनों से जीतने के बाद शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया रविवार को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में अजय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी.
टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे टूर पर शुभमन गिल की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों की टीम भेजी है. इसका सबसे ज्यादा फायदा अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन को मिला. इस सीरीज के जरिए इन चारों को भारत के लिए पहली बार खेलने का मौका मिला. हाालंकि, इसका फायदा सिर्फ अभिषेक शर्मा उठा पाए. दूसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 46 गेंद पर शतक ठोककर पूरी दुनिया का ध्यान खींचा.
इस सीरीज के तीसरे मैच में संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की टीम में वापसी हुई. इन तीनों के लिए ध्रुव जुरेल, रियान पराग और साई सुदर्शन को जगह खाली करनी पड़ी. इसके बाद टीम इंडिया ने चौथे टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में भले ही एक बदलाव किए हों, लेकिन चौथे मैच में ऐसी संभावना नहीं है. पूरी संभावना है कि भारत चौथे मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगा.
कितने बजे शुरू होगा मैच
टीम इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 14 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. ये मुकाबला लोकल टाइम के अनुसार, दोपहर में 1 बजे शुरू होगा. लेकिन, भारतीय समयानुसार ये मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होगा.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव मुकाबला
बता दें कि टीम इंडिया और जिम्बाब्वे सीरीज के सभी 5 मुकाबले भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. वहीं, इस सीरीज के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
लाइव टेलीकास्ट डीडी नेशनल या डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध
भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. हालाँकि, भारत बनाम जिम्बाब्वे टी20 का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी उपलब्ध होगा. भारत बनाम जिम्बाब्वे का लाइव प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. डीडी स्पोर्ट्स पर भारत बनाम जिम्बाब्वे का सीधा प्रसारण केबल टीवी या डीटीएच प्लेटफॉर्म जैसे एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले, डिशटीवी आदि पर उपलब्ध नहीं होगा.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद.