India vs Zimbabwe: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के बीच आज यानी 6 जुलाई से हरारे (Harare) में पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) शुरू होने जा रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस दौरे पर अधिकांश युवा खिलाड़ियों को भेजा है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में होगी और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) का नेतृत्व सिकंदर रजा (Sikandar Raza) करते हुए नजर आएंगे.
इस बीच कप्तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का एक बड़ा मौका है. अगर टीम इंडिया पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में जिम्बाब्वे को हरा देता है तो फिर वो काम हो जाएगा जो अब तक टेस्ट खेलने वाला कोई भी देश नहीं कर पाया है. IND vs ZIM T20I 2024: जिम्बाब्वे दौरे के लिए VVS लक्ष्मण के साथ भेदभाव, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ के वार्षिक वेतन का मात्र 4 प्रतिशत मिलेगी राशि- रिपोर्ट
टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का कीर्तिमान फिलहाल बरमूडा की टीम के पास है. बरमूडा की टीम ने साल 2021 से लेकर 2023 तक लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं.
वहीं मलेशिया ने भी ये कारनामा किया है. मलेशिया की टीम ने साल 2022 में लगातार 13 मुकाबले जीते हैं. ये दोनों देश टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने साल 2018 से लेकर 2021 तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीते हैं. वहीं रोमानिया ने भी साल 2020 से लेकर 2021 तक लगातार 12 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
टीम इंडिया लगातार जीत चुकी है 12 टी20 इंटरनेशनल मैच
टीम इंडिया ने साल 2021 से लेकर 2022 तक लगातार 12 टी20 इंटरनेशनल मैच जीते थे, लेकिन इसके बाद ये जीत का सिलसिला टूट गया था. लेकिन अब फिर से टीम इंडिया लगातार 12 मुकाबले जीत चुकी है और जीत के रथ पर सवार है. दिसंबर 2023 से शुरू हुआ ये क्रम साल 2024 तक यानी अभी तक जारी है. अगर टीम इंडिया जिम्बाब्वे को पहले ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में हरा देती है तो वो लगातार 13 मुकाबले जीत जाएगी. यानी लगातार 13 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाला और टेस्ट खेलने वाला भारत पहला देश बन जाएगा.
दो मैच लगातार जीते तो बनेगा नया कीर्तिमान
इतना ही नहीं, टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका है कि वो सारे रिकॉर्ड को तोड़ दें. यानी बरमूडा और मलेशिया को भी पीछे कर दे. इसलिए टीम इंडिया को लगातार दो और मैच जीतने होंगे, जो काम कोई मुश्किल नहीं है. टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला मैच आज खेलना है, वहीं दूसरा मुकाबला 7 जून को खेला जाएगा. दोनों ही मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे. यानी दो दिन में टीम इंडिया एक बड़ा इतिहास रच सकती हैं, जिसे तोड़ पाना बड़ा मुश्किल हो जाएगा.
साल 2015 से जिम्बाब्वे में सीरीज जीत में अजेय है टीम इंडिया
जिम्बाब्वे में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है. साल 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी. जबकि साल 2010 में टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे में 2 मैचों सीरीज में मेजबानों का सूपड़ा साफ किया था. मौजूदा सीरीज के पांचों टी20 मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे.