IND vs WI Test Series 2023: चेतेश्वर पुजारा की जगह कौन करेगा तीन नंबर पर बल्लेबाजी! ये धुरंधर खिलाड़ी रेस में सबसे आगे

India vs West Indies: भारतीय टीम में वेस्टइंडीज दौरे के लिए घोषित की गई 2 मैचों की टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है. इस नंबर पर अब टीम किसी नए खिलाड़ी को मौका देगी.

यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23 जून को चयनकर्ताओं ने कर दिया. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उनके लगातार खराब प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह नहीं मिली है. ऐसे में अब वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए नंबर 3 की पोजीशन पर कौनसे बल्लेबाज को आजमाया जाएगा ये देखना काफी दिलचस्प होगा. इस रेस में कुछ दिग्गज खिलाड़ियों के नाम सबसे आगे चल रहे हैं. जिनको तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिल सकता है. IND vs WI Series 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, इस महारिकॉर्ड से महज रन पीछे

इस रेस में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के पहले से मौजूद होने से यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करने की मौका ना के बराबर माना जा रहा हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल को नंबर 3 पर टीम मैनेजमेंट आजमा सकती है. हाल में ही ईरानी कप में यशस्वी जायसवाल नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों पारियों में शानदार शतकीय पारी खेली थीं.

ऋतुराज गायकवाड़ भी रेस में शामिल

बता दें कि आईपीएल के 16वें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. टेस्ट क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ नंबर 3 की पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ के पास पहले से इस नंबर पर खेलने का अनुभव है. गायकवाड़ के नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 6 शतक भी दर्ज हैं.

वहीं इन 2 युवा खिलाड़ियों के अलावा नंबर 3 की पोजीशन के लिए टीम इंडिया के पास कुछ और अहम विकल्प मौजूद है. इसमें सबसे पहले शुभमन गिल का नाम है जिनके पास नई गेंद से खेलने का अनुभव हासिल होने के साथ वह पुरानी गेंद से भी काफी बेहतर खेल सकते हैं.

इसके अलावा नंबर 4 और 5 पर खेलने वाले दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे में से किसी एक खिलाड़ी को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की जिम्मेदारी मिल सकती है. विराट कोहली वनडे और टी20 में नंबर तीन की पोजीशन पर बल्लेबाजी भी करते हैं. ऐसे में विराट कोहली भी अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं. इससे टीम के मध्यक्रम में किसी नए खिलाड़ी को शामिल करने का भी अच्छा मौका रहेगा.

Share Now

\