IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1948 में खेली गई थी. पांच मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत लिया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज के 22 साल बाद टीम इंडिया को टेस्ट में जीत मिली. टीम इंडिया ने साल 1972 में वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था. इससे पहले पांच बार टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिल चुकी थी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team INdia) जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) की शुरुआत टेस्ट सीरीज (Test Series) के साथ करने जा रही हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बीसीसीआई (BCCI) ने टेस्ट स्क्वॉड का एलान शुक्रवार को कर दिया है. स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को बड़ी जिम्मेदारी मिली हैं. रहाणे को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच विंडसर पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा, जो रात के करीब 3 बजे तक चलेगा. टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया हैं. जबकि युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को स्क्वॉड में जगह दी गई है. मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करते नजर आएंगे. IND vs WI Test Series 2023: चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर और सरफराज को नजरअंदाज करने से सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी

दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पिछले 21 सालों से वेस्टविंडीज टेस्ट में टीम इंडिया को एक भी सीरीज नहीं हरा पाई है, यहाँ तक कोई टेस्ट सीरीज ड्रा भी नहीं हुई है.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1948 में खेली गई थी. पांच मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत लिया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज के 22 साल बाद टीम इंडिया को टेस्ट में जीत मिली. टीम इंडिया ने साल 1972 में वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था. इससे पहले पांच बार टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिल चुकी थी.

हेड टू हेड आंकड़ें

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. 10 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है. वहीं, 12 बार वेस्टइंडीज ने भारत को रौंदा हैं. 2 बार टेस्ट सीरीज ड्रा रही. बता दें कि वेस्टइंडीज की पिछली टीम काफी मजबूत थी, जिसमे एक से बढ़कर एक दिज्जग खिलाड़ी थे.

वेस्टइंडीज 2 बार की वनडे वर्ल्डकप चैंपियन है, लेकिन इस बार वह डायरेक्ट जगह भी नहीं बना पाई. 10 में से 8 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. पिछली 8 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2002 में हराया था.

बता दें कि पहले टेस्ट में टीम इंडिया चार बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर-बल्लेबाज, 2 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज के साथ मैदान में उतर सकता हैं. गेंदबाजों में 3 तेज और 1 स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम उतर सकती है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, नवदीप सैनी.

Share Now

\