मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. टीम इंडिया अगले महीने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी. यह सीरीज भारतीय गेंदबाजों के लिए अहम होने वाली है.
इस दौरान टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन अपने नाम एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते है. टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाले रविचंद्रन अश्विन तीसरे गेंदबाज भी बन सकते है. वहीं आर अश्विन 3 विकेट चटकाते ही टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के इस एलीट क्लब में भी शामिल हो जाएंगे. FIFA Ranking: फीफा रैंकिंग में भारत एक स्थान आगे बढ़ा, पांच साल में पहली बार शीर्ष 100 में पहुंचा
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह के एलीट क्लब में भी शामिल हो जाएंगे.
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन उपलब्ध रहेंगे, लेकिन वनडे और टी20 सीरीज के लिए उनके खेलने पर सस्पेंस बना है. इसी वजह से रविचंद्रन अश्विन दो टेस्ट में इस उपलब्धि को हासिल करना होगा. रविचंद्रन अश्विन पहले ही मैच में इसे करने का दम रखते हैं.
इस एलीट क्लब में होंगे शामिल
रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 700 विकेट पूरे कर लेंगे. वहीं इस अनोखे कारनामे को अब तक पूर्व स्टार गेंदबाज अनिल कुंबले और हरभजन सिंह ने किया है. इसके अलावा टीम इंडिया के लिए इन ही दोनों गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन ऐसा करने में कामयाब रहते है तो वो ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे और दोनों दिग्गजों के एलीट क्लब में भी अपना नाम दर्ज करवा लेंगे.
भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
गेंदबाज | विकेट |
अनिल कुंबले | 956 |
हरभजन सिंह | 711 |
रविचंद्रन अश्विन | 697 |
कपिल देव | 687 |
जहीर खान | 610 |