Ind vs WI: इन युवा खिलाड़ियों के साथ तीसरे T-20 मैच में उतर रहे हैं कप्तान रोहित शर्मा, चयनकर्ताओं ने इन स्टार खिलाड़ियों को दिया...

भारतीय टीम ने जिस तरीके से मेहमान टीम के खिलाफ अभी तक प्रदर्शन किया है वह बहुत ही काबिले तारीफ रही है.

रोहित शर्मा (Photo Credit: twitter)

Ind vs WI: भारतीय टीम ने जिस तरीके से मेहमान टीम के खिलाफ अभी तक प्रदर्शन किया है वह बहुत ही काबिले तारीफ रही है. भारतीय टीम कि अब अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत के साथ क्लीन स्वीप पर निगाहें होंगी, जबकि मेजबान टीम अपनी बेंच स्ट्रैंथ को भी आजमाना चाहेगी. चेन्नई के क्रिकेट के दीवाने प्रशंसकों को हालांकि अपने पसंदीदा खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी की कमी खलेगी, जो टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं.

कप्तान रोहित शर्मा आस्ट्रेलियाई दौरे से पहले आखिरी T-20 मैच में श्रेयस अय्यर, एमएस वॉशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को मौका दे सकते हैं. वहीं चयनकर्ताओं ने रविवार को होने वाले मैच से तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव तथा चाइनामैन कुलदीप यादव को आराम देने का फैसला किया है, जिससे कि आस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल कर सकें. तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है. यह भी पढ़ें- ICC महिला T-20 वर्ल्ड कप 2018: महिला कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक पर खेल दिग्गजों ने कही ये बड़ी बातें

हाल के मैचों में चेपॉक की पिच धीमी रही है, लेकिन रविवार के मैच के लिए तैयार की गई पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को लगातार परेशान करने वाले बुमराह और कुलदीप को आराम दिए जाने के बाद जल्द विकेट चटकाने की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार और युवा गेंदबाज खलील अहमद की तेज गेंदबाजी जोड़ी पर होगी. कुलदीप की गैरमौजूदगी में स्पिन विभाग में युजवेंद्र की वापसी हो सकती है जबकि क्रुणाल पांड्या के पास अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की प्रभावी शुरुआत को आगे बढ़ाने का मौका होगा.

मेहमान टीम को नियमित सलामी बल्लेबाजों क्रिस गेल और एविन लुईस की गैरमौजूदगी और शीर्ष में संयोजन के साथ छेड़छाड़ से भी टीम को नुकसान उठाना पड़ा है. कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने स्वीकार किया है कि उन्हें उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ही सीरीज का अंत सांत्वना भरी जीत के साथ करना होगा. किरोन पोलार्ड, डेरेन ब्रावो और दिनेश रामदीन जैसे अनुभवी खिलाड़ी नाकाम रहे हैं जबकि ऊपरी क्रम में मौका दिए जाने के बाद शिमरोन हेटमायर भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. गेंदबाजी में ओशाने थॉमस ने अपनी गति और विकेट हासिल करने की क्षमता से प्रभावित किया है, लेकिन अन्य गेंदबाजों से उन्हें सहयोग नहीं मिला है.

टीमें इस प्रकार हैं:

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम और सिद्धार्थ कौल.

वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, ओबेड मैकॉय, कीमो पाल, खेरी पियरे, किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड और ओशाने थॉमस में से.

Share Now

संबंधित खबरें

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match 2025 Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के गेंदबाज बरपाएंगे कहर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ vs SL, 3rd ODI 2025 Mini Battle: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन खिलाड़ी किस पर पड़ेगा भारी? इन दिग्गजों की लड़ाई पर रहेगी सबकी निगाहें

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Winner Prediction: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

New Zealand vs Sri Lanka, 3rd ODI Match Preview: न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच कल खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\