IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे के लिए भुवनेश्वर कुमार की जगह इन युवा गेंदबाजों को मिल सकता हैं मौका
श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है. दूसरा टेस्ट मैच मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद पहला टी20 मुकाबला मोहाली, दूसरा टी20 धर्मशाला और आखिरी टी20 मैच लखनऊ में खेला जाएगा.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन किया. तीन वनडे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भुवनेश्वर कुमार बहुत ही महंगे गेंदबाज साबित हुए. उनकी गेंदों पर अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे. इसलिए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया. टीम इंडिया को अगली सीरीज अपनी धरती पर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेलनी है. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार का चयन होना मुश्किल लग रहा हैं. भुवी की जगह कई घातक गेंदबाज टीम में शामिल हो सकते हैं. IND vs WI ODI Series: इन भारतीय गेंदबाजों ने वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ मचाया हैं कोहराम, चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट
इन गेंदबाजों को मिल सकता हैं मौका-
आवेश खान
युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने आईपीएल 2021 में अपनी घातक गेंदबाजी से कोहराम मचा दिया था. आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए आवेश खान ने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. भविष्य में आवेश खान बड़े मैचों के खिलाड़ी बन सकते हैं. उनकी धीमी गति की गेंदों पर विकेट लेने की कला से सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. युवा गेंदबाज आवेश खान को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भी शामिल किया था, लेकिन आवेश को एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला था. अगले महीने होने वाले वनडे सीरीज में आवेश खान को मौका मिल सकता हैं.
हर्षल पटेल
आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने धमाकेदार गेंदबाजी की थी. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल किए और पर्पल कैप पर कब्जा किया. हर्षल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में 5 विकेट भी चटकाए थे. उनकी तूफानी गेंदबाजी को देखते हुए, उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया था और इस गेंदबाज ने मौके का भरपूर फायदा उठाया. अपने पहले ही मैच में हर्षल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला. हर्षल पटेल गेंद को भुवनेश्वर कुमार की तरह ही दोनों ओर स्विंग करा सकते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भुवनेश्वर की जगह हर्षल पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता हैं.
अर्शदीप सिंह
पंजाब किंग्स के घातक गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया था. पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए अर्शदीप ने 12 मुकाबलों में 18 विकेट झटके थे, उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन किया है. ऐसे में अर्शदीप को वेस्टइंडीज के खिलाफ चयनकर्ता मौका दे सकते है.
वेस्टइंडीज के बाद श्रीलंका की टीम फरवरी-मार्च में भारतीय दौरे पर आएगी. इस दौरान 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगा. यह टेस्ट टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है.
भारत-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का शेड्यूल
6 फरवरी- पहला वनडे, अहमदाबाद
9 फरवरी-दूसरा वनडे, अहमदाबाद
11 फरवरी-तीसरा वनडे, अहमदाबाद