IND vs WI ODI Series: टीम इंडिया ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, पहले ही वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया ये बड़ा कारनामा
बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर सिमट गई. टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने 3 ओवर में महज 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. टीम इंडिया की तरफ से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल की गेंदबाजी की. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने ही एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हैं. दरअसल इस मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 23 ओवर में ही समेत दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. इससे पहले टीम इंडिया ने कभी भी किसी टीम को पहली पारी में इतने कम ओवर में ऑलआउट नहीं किया है. IND vs WI 1st ODI 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत की जीत के दौरान टूटे ये 3 रिकॉर्ड, इसपर डाले एक नजर
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को महज 23 ओवर में ही ऑलआउट करके नया कीर्तिमान बनाया है. इससे पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 25.2 ओवर में समेत दिया था. इसके अलावा दोनों पारियों को मिलाकर देखे तो ये चौथ सबसे कम ओवर का रिकॉर्ड है जब टीम इंडिया ने किसी टीम को ऑलआउट किया हो.
वनडे में सबसे कम ओवर में किसी टीम को ऑलआउट करने का टीम इंडिया का रिकॉर्ड
17.4 बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2014 (58 रन)
22.0 बनाम श्रीलंका तिरुवनंतपुरम 2023 (73 रन)
23.0 बनाम श्रीलंका जोहान्सबर्ग 2003 (109 रन)
23.0 बनाम वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2023 (114 रन)
बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 23 ओवर में 114 के स्कोर पर सिमट गई. टीम इंडिया के कुलदीप यादव ने 3 ओवर में महज 6 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं रविंद्र जडेजा ने इस मैच में 6 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 23वें ओवर में इस टारगेट को चेज कर लिया.
अब इस सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला कल यानी 29 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मैच में केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में भारतीय समयनुसार 7 बजे से खेलने उतरेंगी.