IND vs WI ODI Series 2023: वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, तोड़ देंगे कपिल देव का ये खास रिकॉर्ड

गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा किया. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला लगातार बारिश होने के कारण ड्रॉ हो गया, जबकि पहले मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज को जीतने पर टिकी है.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज आज से हो रहा हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में खेला जाएगा. यह सीरीज टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए खास रहने वाली है. रविंद्र जडेजा के पास टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

रविंद्र जडेजा तोड़ देंगे कपिल देव का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर सबसे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे उपर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम दर्ज है. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 43 विकेट चटकाए हैं. IND Vs WI ODI Series 2023: महज 2 रन बनाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली बना देंगे ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली से जुड़ेगा कनेक्शन

वहीं, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी 26 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. ऐसे में रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

कपिल देव- 43 विकेट

रवींद्र जडेजा- 41 विकेट

अनिल कुंबले- 41 विकेट

गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा किया. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला लगातार बारिश होने के कारण ड्रॉ हो गया, जबकि पहले मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज को जीतने पर टिकी है.

ऐसा है वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे- 27 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)

दूसरा वनडे- 29 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)

तीसरा वनडे- 01 अगस्त (ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद)

Share Now

संबंधित खबरें

Shubman Gill Milestone: शुभमन गिल सभी फॉर्मेट में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने खिलाड़ी, शाई होप के साथ रेस जारी, टी20 में अभिषेक शर्मा का जलवा

How MS Dhoni Saved Virat Kohli Career: विराट कोहली की सफलता के पीछे MS धोनी का बड़ा योगदान? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल सुनाई आपबीती घटना, देखें वायरल वीडियो

IND vs UAE U19 Asia Cup 2025 Scorecard: टीम इंडिया ने यूएई को 234 रनों से पछाड़कर की अंडर-19 एशिया कप की आगाज़, वैभव सूर्यवंशी रहे जीत के हीरो; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

Rivaba Jadeja's Controversy: विदेश दौरों पर भारतीय खिलाड़ी करते हैं गलत गतिविधियाँ! रवीन्द्र जडेजा की पत्नि रिवाबा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के इंटग्रेटी पर उठाई सवाल, देखें वीडियो

\