IND vs WI ODI Series 2023: वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, तोड़ देंगे कपिल देव का ये खास रिकॉर्ड

गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा किया. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला लगातार बारिश होने के कारण ड्रॉ हो गया, जबकि पहले मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज को जीतने पर टिकी है.

रविंद्र जडेजा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का आगाज आज से हो रहा हैं. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में खेला जाएगा. यह सीरीज टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के लिए खास रहने वाली है. रविंद्र जडेजा के पास टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका हैं.

रविंद्र जडेजा तोड़ देंगे कपिल देव का रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के खिलाफ अगर सबसे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो सबसे उपर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम दर्ज है. कपिल देव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 42 वनडे मुकाबलों में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 43 विकेट चटकाए हैं. IND Vs WI ODI Series 2023: महज 2 रन बनाकर रोहित शर्मा और विराट कोहली बना देंगे ये बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली से जुड़ेगा कनेक्शन

वहीं, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के नाम वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वनडे मैचों में 41 विकेट दर्ज हैं. वहीं, पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी 26 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. ऐसे में रविंद्र जडेजा वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 विकेट और ले लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

कपिल देव- 43 विकेट

रवींद्र जडेजा- 41 विकेट

अनिल कुंबले- 41 विकेट

गौरतलब है कि हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें भारत ने सीरीज पर 1-0 से कब्ज़ा किया. वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला लगातार बारिश होने के कारण ड्रॉ हो गया, जबकि पहले मुकाबले में भारत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज को जीतने पर टिकी है.

ऐसा है वनडे सीरीज़ का शेड्यूल

पहला वनडे- 27 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)

दूसरा वनडे- 29 जुलाई (केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस)

तीसरा वनडे- 01 अगस्त (ब्रायन लारा स्टेडियम, तारोबा, त्रिनिदाद)

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India 4th Test Day 4 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा चौथे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

India WTC Final 2025 Qualification Scenario: चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ तो डब्ल्यूटीसी के फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया! यहां जानें इसके बाद का पूरा समीकरण

India vs England T20I Series 2024: 22 जनवरी से खेली जाएगी टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल सीरीज, यहां जानें कब और कहां खेले जाएंगे सभी मुकाबले

Australia vs India 4th Test Day 4 Preview: चौथे दिन टीम इंडिया करेगी मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज करेंगे बड़ा पलटवार, यहां जानें चौथे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

\