IND vs WI, CWC 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच पर मंडरा रहा है बारिश का साया, पढ़ें पूरी खबर
क्रिकेट ग्राउंड (Photo Credit- File Photo)

IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 34वें मुकाबले में 27 जून को मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड (Old Trafford) मैदान में भारतीय टीम का सामना कैरेबियन टीम के साथ है. टीम इंडिया अपने अगले मैच के लिए मैनचेस्टर पहुंच भी चूकी है, लेकिन बारिश की वजह से टीम ने आज खुले मैदान के बजाय इनडोर नेट प्रैक्टिस की. ऐसे में अंदाजा जताया जा रहा है कि अगर ऐसा ही मौसम रहा तो भारत बनाम वेस्टइंडीज मैच में खलल पड़ सकती है.

बता दें कि भारतीय टीम का इससे पहले 13 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो चूका है. ऐसे में अगर भारतीय टीम अगला मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो विराट सेना को आगे के मुकाबलों में एड़ी-चोटी का दम लगाना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- Ind vs WI, CWC 2019: भारत के खिलाफ मैच से पहले कैरेबियाई टीम को बड़ा झटका, आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप से बाहर, टीम इंडिया को होगा फायदा

भारतीय टीम ने अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल की होड़ में बनी हुई है. वहीं वेस्टइंडीज की टीम अपने 6 मैचों में 4 हार, 1 जीत और 1 मैच रद्द होने की वजह से 3 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है.