IND vs WI 5th T20I: पांचवां टी20 जीतकर टीम इंडिया हासिल कर लेगी एक खास उपलब्धि, पाकिस्तान के इस रिकार्ड की कर लेगी बराबरी

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम महज 9 मुकाबले ही जीत सकीं हैं. जबकि एक मै का परिणाम नहीं निकला. संयुक्त राज्य अमेरिका में, दोनों टीमें सात बार मिले हैं, जिसमें भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं और वेस्ट इंडीज ने महज एक मैच जीता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) की टीमें आज पांचवें टी20 इंटरनेशनल (T20 International) मुकाबले में आमने-सामने होंगी. 5 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज की टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर शानदार शुरुआत की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और अगले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर कर दी. यह मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में खेला जाएगा.

टीम इंडिया इस मुकाबले में अगर जीत जाती है तो वह पाकिस्तान के टी20 इंटरनेशनल में बनाए हुए रिकार्ड की बराबरी कर लेगी. टीम इंडिया ने सीरीज में पहले दो मुकाबलों में वेस्टइंडीज से हारने के बाद लगातार दो मुकाबले जीते हैं. पांचवें को जीतकर टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक जीत के पाकिस्तान के रिकार्ड की बराबरी कर लेगी. How To Watch IND vs WI 5th T20I Live Streaming: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

पाकिस्तान ने अभी तक जिम्बाब्वे को 20 बार टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में हराया है. वहीं, टीम इंडिया ने सीरीज का चौथा मुकाबल जीतने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 क्रिकेट में अपनी 19वीं जीत दर्ज की हैं. अगर टीम पांचवा टी20 मुकाबला जीत जाती है, तो इस रिकार्ड में पाकिस्तान के साथ संयुक्त रुप से बराबरी कर लेगी.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20I सीरीज का पांचवां और निर्णायक मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में खेला गया. चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को नौ विकेट से हराकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली हैं. वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 178 रन बनाई हैं.लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 17 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने सबसे ज्यादा नाबाद 84 रन बनाए.

हेड टू हेड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 29 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं, वेस्टइंडीज की टीम महज 9 मुकाबले ही जीत सकीं हैं. जबकि एक मै का परिणाम नहीं निकला. संयुक्त राज्य अमेरिका में, दोनों टीमें सात बार मिले हैं, जिसमें भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं और वेस्ट इंडीज ने महज एक मैच जीता है जबकि एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

\