Ind Vs WI 3rd T20: भारतीय टीम के तीसरे T20 जीत के साथ ही हार्दिक पांड्या के नाम नया रिकॉर्ड, 500 रन और 50 विकेट लेने वाले छठे भारतीय ख़िलाड़ी बने

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच चल रहे पांच मैचो के T20 टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों में 76 बना कर भारत की जीतन में अहम् योगदान दिया जो पिछले दो मैचो से कुछ खास जादू नहीं दिखा पा रहे थे. इस जीत के साथ भारत ने इस सीरिज में 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रही...

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter)

भारत और वेस्ट इंडीज (Ind Vs WI 3rd T20) के बीच चल  रहे पांच मैचो के T20 टूर्नामेंट के तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने  44 गेंदों में 76 बना कर भारत की  जीतन में अहम् योगदान दिया जो पिछले दो मैचो से कुछ खास जादू नहीं दिखा पा रहे थे. इस जीत के साथ भारत  ने इस सीरिज में 2-1 से बढ़त बनाने में सफल रही. यह भी पढ़ें: Ind vs WI 2nd T20 2022: ओबेद मैकॉय की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय बल्लेबाज, वेस्टइंडीज ने भारत को हराया

जब पीठ के दर्द के कारण रोहित शर्मा रिटायर्ड हर्ट हुए तो सूर्यकुमार यादव अपने सूझ बुझ से पारी को संभला और मैच को आगे ले गए उन्होंने 44 गेंदों में 76 रन बना कर वेस्ट इंडीज के द्वारा दिए गए  164/5 लक्ष्य को आसान बना दिया , भारतीय खिलाड़ियों ने 7 विकेट रहते 19वे ओवर के अंतिम गेंद पर जीत हासिल की .

हालांकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik pandya) ने  बल्ले या गेंद से ज्यादा योगदान नहीं दिया, लेकिन T20 में 500 रन और 50 विकेट का दुर्लभ रिकॉर्ड हासिल किया.

पांड्या ने ब्रैंडन किंग और काइल मेयर्स के बीच पचास रन साझेदारी के बाद  ब्रैंडन किंग को  आउट किया और 50 टी 20 विकेट लेने वाले छठे भारतीये  खिलाड़ी बन गए। रवींद्र जडेजा, जिन्होंने पहले ही T20I में यह कारनामा कर चुके, रविन्तद्कर जडेजा इस मुकाम तक पहुंचने वाले आखरी खिलाड़ी थे.

हालाँकि, T20 में 50 विकेट लेने के बाद , हार्दिक पांड्या ने T20I में 500 रन और 50 विकेट भी पूरा करने वाले  11वें  खिलाड़ी बने,पांड्या के नाम कुल 806 टी20 रन भी हैं.

इस दुर्लभ दोहरे T20 रिकॉर्ड  को हासिल करने वाले  एकमात्र अन्य भारतीय दीप्ति शर्मा हैं, जिनके पास वर्तमान में 65 T20I विकेट और 521 रन हैं.

आईसीसी के अनुसार, इस दुर्लभ दोहरे  को पाने वाले हार्दिक टी20 में  2016 में पदार्थापण किया था. पांड्या इस साल सीमित ओवरों के क्रिकेट में गेंद से अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने T20I में आठ विकेट और ODI में दो चार विकेट लेने के साथ छह विकेट लिए हैं

Share Now

\