मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को वनडे (ODI) के बाद अब टी20 सीरीज (T20 Series) में भी धमाकेदार अंदाज में हरा दिया हैं. कल यानी रविवार को कोलकाता (Kolkata) में तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा, लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का दो धाकड़ बल्लेबाज तीसरे मैच से बाहर हो गए है. बीसीसीआई (BCCI) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को 10 दिन का ब्रेक दिया है. IND vs WI 2nd T20: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हराया, वनडे के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा
विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े, जिससे टीम इंडिया ने आठ रन की जीत के साथ तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैच की सीरीज नहीं खेलेंगे. इस सीरीज के दो अन्य मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे. कोहली और पंत दोनों श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में वापसी करेंगे. श्रीलंका सीरीज के खत्म होने और इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत में 11 दिन का अंतर है.
बता दें कि वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में होगा जिसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 4 से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा, जो विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच होगा. आखिरी टेस्ट मैच 12 से 16 मार्च के बीच खेला जाएगा.