IND vs WI 2nd Test, Queen’s Park Oval Pitch Report: 20 जुलाई से खेला जाएगा टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच, यहां जानें कैसी है क्वींस पार्क की पिच, किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद
दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद इस बात को लेकर बड़ा संकेत दिया हैं. टेस्ट टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेला जा रहा हैं. इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला क्वींस पार्क ओवल (Queen’s Park Oval), पोर्ट ऑफ स्पेन (Port Off Spain), त्रिनिदाद (Trinidad) में भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 7 बजे से होगी.
पहला मुकाबला डोमिनिका के विंडसॉर पार्क में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सायकल का आगाज भी किया. IND vs WI Test Series 2023: कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज में अपने नाम की ये खास उपलब्धि, इस मामले में बने नंबर वन खिलाड़ी
पिच रिपोर्ट
बता दें कि क्वींस पार्क ओवल की पिच पर बल्लेबाजों को काफी मदद मिलने की संभावना है. जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ेगा यह स्पिन गेंदबाजों को भी जमकर मदद मिलती है. नई गेंद से विकेट यहां महत्वपूर्ण होंगे. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इंडिया अच्छे लय में नजर आई, जबकि मेजबान वेस्टइंडीज की तरफ से ख़राब प्रदर्शन नजर आया हैं.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और यशस्वी जयासवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.
दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद इस बात को लेकर बड़ा संकेत दिया हैं. टेस्ट टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
दोनों टीमों का स्क्वाड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (वीसी), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उप-कप्तान), एलिक अथानाज़, टैगेनारिन चंद्रपॉल, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर, अल्ज़ारी जोसेफ, किर्क मैकेंज़ी, रेमन रीफ़र, केमर रोच, जोमेल वारिकन.