IND vs WI 2nd T20I: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम

टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ में खेलते हुए नजर आए थे. वनडे में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पर सभी की नज़रें रहेंगी. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. तिलक वर्मा (Tilak Varma) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज (ODI Seris) में फ्लॉप नजर आई थी.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 6 अगस्त हो खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से होगी. Tilak Varma New Record: डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका दे सकते हैं. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

सूर्यकुमार यादव

टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज़ में खेलते हुए नजर आए थे. वनडे में सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश रहा. ऐसे में पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पर सभी की नज़रें रहेंगी. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव बेहद ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हैं.

शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल इन दिनों अच्छे लय में नजर नहीं आ रहे हैं. शुभमन गिल टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन शुभमन गिल ने तीसरे वनडे में बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसे में टी20 सीरीज में शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या पहले टी20 मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. तीसरे वनडे में हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल

वेस्टइंडीज दौरे पर युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने लाजवाब प्रदर्शन किया. हालांकि, वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल को खेलने का अवसर नहीं मिला. लेकिन टी20 में यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

IND-W vs WI-W 3rd ODI 2024 Mini Battle: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में भारतीय बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND-W vs WI-W, 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\