IND vs WI 2nd T20: आज होगा टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच महामुकाबला, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Photo Credits: PTI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्‍टइंडीज (West Indies) के बीच आज यानी रविवार को टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले ही टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है और अब उसकी नजर क्‍लीन स्‍वीप पर है. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और रुतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikawad) को तीसरे और आखिरी मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता हैं. IND vs WI 3rd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

तीसरा और आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया का दो धाकड़ बल्लेबाज तीसरे मैच से बाहर हो गए है. बीसीसीआई ने विराट कोहली और ऋषभ पंत को 10 दिन का ब्रेक दिया है. विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों ही खिलाड़ी कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं. विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े थे.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक 19 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को अबतक 12 मुकाबलों में हराया है, वहीं वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 6 टी20 में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 1 मैच ड्रा रहे हैं. वहीं दोनों टीमों के बीच पिछले 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत ने 6 मैच जीते जबकि वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता.

मैच                                19

टीम इंडिया                 12

वेस्टइंडीज                  06

ड्रा                                  01

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 20 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा. बता दें कि वेस्टइंडीज के साथ सीरीज के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मुकाबला 24 फरवरी को लखनऊ में होगा जिसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्‍तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्‍नोई, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर और आवेश खान.

वेस्टइंडीज

कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ.