IND vs WI 1st Test, Windsor Park Pitch Report: यहां जानें पहले टेस्ट के लिए कैसी है विंडसर पार्क की पिच, किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. वेस्टइंडीज दौरे के लिए 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान 23 जून को चयनकर्ताओं ने कर दिया.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें इस मैच में भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में खेलने उतरेंगी. यह एक संतुलित पिच है. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी. Virat Kohli: वेस्टइंडीज दौरे पर ये बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम सकते हैं विराट कोहली, आंकड़ों पर एक नजर

वहीं यहां की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को ही मदद मिलती है. पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड

टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक 52 मुकाबले खेले गए, जिसमें से टीम इंडिया ने 22 मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है. जबकि वेस्टइंडीज ने 30 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. इस दौरान टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अब तक एक भी मैच ड्रा नहीं हुआ.

वहीं, टेस्ट में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अभी तक कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं. इसमें से टीम इंडिया ने 10 बार वेस्टइंडीज को हराया है जबकि 12 बार वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की है. इस दौरान दो टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही है.

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल , मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.