IND vs WI 1st Test: आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने बनाया ये अनोखा रिकार्ड, ग्लेन मैक्ग्राथ-जेसन गिलेस्पी को इस मामले में पीछे छोड़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने 5 विकेट चटकाए. जबकि दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया. इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने 8 वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं.
टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम दर्ज किया है. दरअसल, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए 486 विकेट चटका चुके हैं. IND vs WI 1st Test: विदेशी सरजमीं पर अपना 50वां टेस्ट मैच खेले रहे हैं अजिंक्य रहाणे, यहां देखें दिग्गज बल्लेबाज के दिलचस्प आंकड़े
अब आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जोड़ियों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ दिया हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी से भारतीय जोड़ी आगे निकल गई है. आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी टेस्ट मैचों में भारत के लिए 468 विकेट ले चुके हैं.
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में आर अश्विन ने 5 विकेट चटकाए. जबकि रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट अपने नाम किया. इस तरह वेस्टइंडीज की पहली पारी में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने 8 बल्लेबाजों को आउट किया. आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 33वीं बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया. इसके साथ ही आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेटों का आंकड़ा भी पार कर लिया हैं.
ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी को पीछे छोड़ा
इससे पहले यह अनोखा रिकार्ड ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ग्लेन मैक्ग्राथ और जेसन गिलेस्पी के नाम दर्ज था. लेकिन अब आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी आगे निकल गई है. रआर अश्विन और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज की पूरी टीम पहली पारी में महज 150 रनों पर सिमट गई.
आर अश्विन और रविंद्र जडेजा के अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला. पहले टेस्ट में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.