IND vs WI 1st Test: विदेशी सरजमीं पर अपना 50वां टेस्ट मैच खेले रहे हैं अजिंक्य रहाणे, यहां देखें दिग्गज बल्लेबाज के दिलचस्प आंकड़े
अजिंक्य रहाणे (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.

वेस्टइंडीज के टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी हैं. विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का यह 50वां टेस्ट मैच है. अजिंक्य रहाणे ने घर से बाहर यानी विदेश सरजमीं पर अब तक कुल 49 टेस्ट में 40.28 की औसत से 3,223 रन बनाए हैं. IND vs WI 1st Test: मौजूदा भारतीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक, विराट कोहली और रोहित शर्मा पीछे

इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से 8 शतक भी निकल चुके हैं. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 9 मैच में 90.71 की औसत से 635 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे ने 2 शतक लगाए हैं.

83 टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने बनाए हैं 5 हजार से भी ज्यादा रन

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब तक कुल 83 टेस्ट 38.96 की औसत और 49.62 की स्ट्राइक रेट से 5,066 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का सर्वाधिक स्कोर 188 रन है. अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 18 टेस्ट में 1,225 रन बनाए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट में 345 रन बटोरे हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ 21 टेस्ट में 840 रन जड़ें हैं. अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 टेस्ट में 703 रन बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने 13 टेस्ट में 884 रन बटोरे हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे ने श्रीलंका के खिलाफ 9 टेस्ट में 424 रन बनाए हैं.