IND vs WI 1st Test: मौजूदा भारतीय में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक, विराट कोहली और रोहित शर्मा पीछे
आर अश्विन और अक्षर पटेल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला जा रहा हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी कर रहीं हैं. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेल रहा हैं. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट हैं.

पहले टेस्ट में युवा बल्लेबाज ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल ने अपना डेब्यू किया हैं. सभी की नजर युवा यशस्वी जायसवाल पर होगी, लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज आलरविंदर रविचंद्रन अश्विन का वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. IND vs WI: "डब्ल्यूटीसी फाइनल की उपेक्षा ने मुझे वापसी के लिए प्रेरित किया", रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान

मौजूदा भारतीय बल्लेबाजों में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर 2-2 शतक के साथ कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में आर अश्विन लगाया था आखिरी टेस्ट शतक

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 1 शतक लगाया है. आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 टेस्ट में 552 रन बनाए हैं. 22 नवंबर 2011 को आर अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 103 रन की शानदार पारी खेली थीं. इसके बाद 6 नवंबर 2013 को आर अश्विन ने 124 रन बनाए थे.

वहीं, 21 जुलाई 2016 को आर अश्विन ने 113 रन जड़ें थे. इसके बाद 9 अगस्त 2016 को आर अश्विन के बल्ले से 118 रनों की उम्दा पारी निकली थीं. दूसरी तरफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 मैच में 43.26 की औसत से 822 रन बनाए हैं. इस दौरान किंग कोहली का सर्वाधिक स्कोर 200 रन है.