IND vs WI 1st T20I 2019: हैदराबाद में इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकते हैं कप्तान विराट कोहली
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मैच छह दिसंबर यानि शुक्रवार से शुरू हो रहा है. आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं मेहमान टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड के हाथों में है.
India vs West Indies 1st T20I 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की T20 श्रृंखला का पहला मैच छह दिसंबर यानि शुक्रवार से शुरू हो रहा है. आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान जहां विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं मेहमान टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) के हाथों में है. बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला T20 मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium) में खेला जाएगा.
बात करें पहले T20 मैच के लिए भारतीय टीम के सयोंजन के बारे में तो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पारी की शुरुआत के एल राहुल (K. L. Rahul) करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं वन डाउन और सेकेंड डाउन पर क्रमशः कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं.
बात करें चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तो कप्तान विराट कोहली इस सीरीज में युवा बल्लेबाज संजु सैमसन (Sanju Samson) को मौका दे सकते हैं. सैमसन ने घरेलू सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. वहीं पांचवें नंबर पर विकेटकीपर की भूमिका में एक बार फिर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मौका दिया जा सकता है. टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में शिवम दुबे (Shivam Dube) एक बार फिर नजर आ सकते हैं. बता दें कि दुबे ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी T20 मुकाबले में उम्दा गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
टीम में विशेषज्ञ स्पिनर एवं ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर खेलते हुए नजर आ सकते हैं. तेज गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार के फिट होने के बाद उनके कंधो पर रहेगी. वहीं उनके साथ युवा स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर उनका साथ देंगे.
संभावित 11 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा (उपकप्तान), के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजु सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर.