IND vs WI 1st T20: आज होगा टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच महामुकाबला, देखें हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (Photo Credits: PTI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्‍टइंडीज (West Indies) के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे सीरीज में शानदार कप्तानी की थी. अब टीम इंडिया की कोशिश टी20 सीरीज में भी इसी प्रदर्शन को दोहराने की है. IND vs WI 1st T20: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 महामुकाबला आज, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लगे हैं. टीम के उपकप्‍तान केएल राहुल, आलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल को विंडीज टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. सुंदर भी चोट से जूझ रहे हैं.

वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. वहीं केएल राहुल की गैरमौजूदगी में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्‍तानी की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों और गेंदबाजों को अच्छी-खासी मदद मिल सकती है. स्टेडियम में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 148 है जबकि दूसरी पारी का औसत 124 है. ऐसे में टॉस बड़ी भूमिका निभाएगी.

हेड टू हेड आंकड़े

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक 17 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को अबतक 10 मुकाबलों में हराया है, वहीं वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 6 टी20 में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 1 मैच ड्रा रहे हैं. वहीं दोनों टीमों के बीच पिछले 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भारत ने 5 मैच जीते जबकि वेस्टइंडीज ने एक मैच जीता.

मैच                                17

टीम इंडिया                 10

वेस्टइंडीज                  06

ड्रा                                  01

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 18 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे 20 फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज

कायरन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उप कप्तान), फैबियन एलन, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, शेल्डन कॉटरेल, ब्रेडन किंग, रोवमैन पॉवेल, काइल मायर्स, ओडियन स्मिथ.