IND vs WI 1st T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और वेस्टइंडीज की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा. पिच की बात करें तो ईडन गार्डन्‍स की पिच टी20 मैच के लिहाज से अच्‍छी तरह तैयार की गई है. यहां टर्न और बाउंस दोनों देखने को मिल सकता है. इस पिच पर 140-150 के बीच का स्‍कोर विजयी बन सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्‍टइंडीज (West Indies) के बीच आज तीन टी20 इंटरनेशनल (T20 Series) मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्‍स (Eden Garden) में खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) में वेस्‍टइंडीज का 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली टीम इंडिया पहले टी20 मैच में जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. दूसरी तरफ, कायरन पोलार्ड के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज की टीम मौजूदा दौरे पर पहली जीत की तलाश में होगी. IND vs WI 3rd ODI: टीम इंडिया ने वेस्‍टइंडीज का 3-0 से किया क्‍लीन स्‍वीप, घर पर लगातार 7वीं सीरीज पर किया कब्जा

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं वेस्टइंडीज की अगुवाई कायरन पोलार्ड कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को 3 बड़े झटके लगे हैं. टीम के उपकप्‍तान केएल राहुल, आलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. केएल राहुल को विंडीज टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. सुंदर भी चोट से जूझ रहे हैं.

टीम इंडिया और वेस्‍टइंडीज के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्‍स पर खेला जाएगा. पिच की बात करें तो ईडन गार्डन्‍स की पिच टी20 मैच के लिहाज से अच्‍छी तरह तैयार की गई है. यहां टर्न और बाउंस दोनों देखने को मिल सकता है. इस पिच पर 140-150 के बीच का स्‍कोर विजयी बन सकता है. गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. इस कारण टॉस काफी महत्‍वपूर्ण हो गया है. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 18 फरवरी को और तीसरा मुकाबला 20 फरवरी को खेला जाएगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल.

Share Now

संबंधित खबरें

Pakistan vs West Indies, 1st Test Match Pitch Report And Weather Update: मुल्तान में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या पाकिस्तान के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Pakistan vs West Indies, 1st Test Match Key Players To Watch Out: पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने उतरेगी पाकिस्तान, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

WPL 2025 Full Schedule: 14 फरवरी से शुरू होगा डब्लूपीएल का तीसरा सीजन, मुंबई में खेले जाएंगे नॉक आउट मुकाबले; यहां देखें पूरा शेड्यूल

How To Buy India vs England T20I Series Tickets: 22 जनवरी को खेला जाएगा टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला रोमांचक मुकाबला, यहां जानें टी20 सीरीज की टिकट कहां और कैसे खरीदें? कितनी हैं प्राइज

\