IND vs WI 1st ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे कल, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी शुक्रवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम में वापसी कर रहे हैं.  वनडे और टी20 सीरीज (T20 Series) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 26 जनवरी को 18 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. IND vs WI 1st ODI: दुनिया के सबसे बड़े नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 फरवरी को ऐतिहासिक मैच, टीम इंडिया खेलेगी 1000वां वन-डे

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज 6 फरवरी को आमने-सामने होंगे, जहां दोनों टीमें अहमदाबाद में पहला वनडे खेलेंगी. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे 9 फरवरी और तीसरा वनडे 11 फरवरी को को खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से खेली जाएगी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा काफी अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा के नाम वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजी के कई वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित का प्रदर्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहद शानदार रहा है. ये सीरीज कप्तान रोहित शर्मा के लिए खास होगी. रोहित शर्मा ने 227 वनडे मुकाबले में 9205 रन बनाए हैं.

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में टीम में डेब्यू किया है. सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं. सूर्या ने सिर्फ 4 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 163 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सूर्यकुमार यादव को सिर्फ एक वनडे खेलने का मौका मिला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होगी.

रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई अंडर-19 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. आईपीएल में भी रवि बिश्नोई ने घातक गेंदबाजी की थी. नई आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिश्नोई को 4 करोड़ में खरीदकर उनकी अहमियत बयां कर दी. अब उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के लिए टीम इंडिया में भी जगह मिल गई है. बिश्नोई को वनडे और टी20, दोनों टीमों में जगह मिली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रवि बिश्नोई कोहराम मचा सकते हैं.

बता दें कि वनडे सीरीज 6 फरवरी से अहमदाबाद में शुरू होगी जो टीम इंडिया का 1000वां वनडे मैच होगा. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की तिकड़ी सीरीज में नहीं खेल पाएगी क्योंकि उन्हें एक हफ्ते लंबे आइसोलेशन में रहना पड़ेगा और इसके बाद आरटी-पीसीआर की जांच में दो बार नेगेटिव आना होगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.