IND vs SL Test Series: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी इस जिम्मेदारी को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
रविंद्र जडेजा ने पहले बल्ले से नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी खेलकर धमाल मचाया उसके बाद अपनी फिरकी से भी कहर बरपाते हुए 9 विकेट चटकाए. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में 41 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पर और 222 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 60 ओवर में महज 178 रन बना कर आलआउट हो गई. अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी को लेकर बयान दिया हैं. IND vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन बना सकते हैं एक और बड़ा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया के कप्तान के रूप में पहली बार टेस्ट में उतरे रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला अहम और ऐतिहासिक था. रोहित शर्मा ने कहा है कि बतौर कप्तान उनका काम बेंच स्ट्रेंथ को मजबूत बनाना है न कि सिर्फ मैच जीतना. अगर मजबूत बेंच स्ट्रेंथ बनाने में वह सफल रहते हैं तो भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में होगा. रोहित ने आगे कहा कि मुझे बहुत कई चीजों को ध्यान में रखते हुए, उस बेंच स्ट्रेंथ को बनाने के लिए जिम्मा अपने ऊपर लेना होगा. मेरे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मैं उन लोगों से कैसे संपर्क करूं जो बाहर बैठे हैं और मैं उन्हें अच्छी मानसिकता में कैसे ला सकता हूं.
रविंद्र जडेजा ने पहले बल्ले से नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी खेलकर धमाल मचाया उसके बाद अपनी फिरकी से भी कहर बरपाते हुए 9 विकेट चटकाए. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में 41 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. अश्विन ने भी इस मुकाबले में कुल 6 विकेट अपने नाम किये. इस तरह से भारतीय टीम ने जीत के साथ शुरुआत करते हुए 1-0 से बढ़त हासिल कर ली.
टी20 सीरीज में श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टेस्ट सीरीज पर हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. 12 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दूसरे टेस्ट से पहले टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते है. ऐसे में पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं.