मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की निगाहें टेस्ट सीरीज (Test Series) पर हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने नाबाद 175 रनों की पारी खेली. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज निखिल चोपड़ा (Nikhil Chopra) ने रविंद्र जडेजा को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं. IND vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
बता दें कि टीम इंडिया जब भी विदेशों में जाती हैं तो उनके सामने स्पिन विभाग में चयन को लेकर बड़ी समस्या सामने आ जाती है. रविंद्र जडेजा और आर अश्विन में से किसे टीम में खिलाया जाए. दोनों ही खिलाड़ियों में ऑलराउंडर के रूप में खेलने की काबिलियत है. इस मुद्दे पर निखिल चोपड़ा का मानना है कि विदेशों में ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा ही हमेशा पहली पसंद होंगे.
विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया ज्यादातर चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतरना पसंद करती हैं. इसी वजह से प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा और अश्विन में से किसी एक को ही मौका मिलता है और ज्यादातर बाएं हाथ का ऑलराउंडर ही बाजी मारता है.
निखिल चोपड़ा ने बताया कि किस तरह टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा की जल्दी से ओवर डालने की काबिलियत भारत को ओवर रेट बनाये रखने में मदद करती है. उन्होंने कहा कि आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में धीमे ओवर रेट की वजह से पॉइंट्स भी गंवा सकते हैं. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि रविंद्र जडेजा के साथ खेलें क्योंकि वह अपने ओवर जल्दी खत्म करते हैं और तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त समय देते हैं. इसलिए जडेजा इस कॉम्बिनेशन में पूरी तरह फिट बैठते हैं. इससे टीम का संतुलन काफी अच्छा रहता है.
श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. जडेजा ने नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया. मोहाली टेस्ट के दोनों पारियों में जडेजा ने कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरू में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा.