IND vs SL Test Series 2022: अपने 100वें टेस्ट में इतिहास रचने के बेहद करीब विराट कोहली, यहां पढें पूरी खबर

मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेल गए हैं. इसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे. साल 2000 के बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए 10 में से 7 टेस्ट जीते हैं, जबकि तीन अन्य मैच ड्रॉ रहे हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Instagram/virat.kohli)

मुंबई: हाल ही खेले गए टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) टेस्ट सीरीज में भी श्रीलंका का पूरी तरह से सफाया करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 4 मार्च सुबह 9:30 बजे से मोहाली (Mohali) में शुरू होगा. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये मैच ऐतिहासिक होने वाला है. वह अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलते नजर आएंगे. IND vs SL Test Series: टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ इन भारतीय गेंदबाजों ने मचाया है गदर, चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका भी होगा. अगर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में 38 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैचों की 168 इनिंग्स में 7962 रन बना चुके हैं. इस दौरान किंग कोहली के बल्ले 27 शतक और 28 अर्धशतक निकले हैं. कल से शुरू हो रहे पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली 38 रन बना लेते हैं, तब वह टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लेंगे.

टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए अब तक 5 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. ऐसे में 38 रन बनाने पर कोहली 8 हजार रन पूरे करने वाले छठवें भारतीय बन जाएंगे. टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन सचिन तेंदुलकर (15921 रन) ने बनाए हैं. इसके बाद 13625 रनों के साथ राहुल द्रविड़ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर सुनील गावस्कर (10122 रन) मौजूद हैं. वहीं वीवीएस लक्ष्मण 8781 रनों के साथ चौथे नंबर और वीरेंद्र सहवाग ने 8503 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं.

टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 8000 टेस्ट रन बनाने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं. सचिन ने 154 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने 158, वीरेंद्र सहवाग ने 160 और सुनील गावस्कर ने 166 पारियों में 8 हजार टेस्ट रनों का जादुई आंकड़े को छुआ था. अब कोहली 169 पारियों में 8000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं.

मोहाली के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 13 टेस्ट मैच खेल गए हैं. इसमें 7 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, जबकि पांच ड्रॉ रहे. साल 2000 के बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर खेले गए 10 में से 7 टेस्ट जीते हैं, जबकि तीन अन्य मैच ड्रॉ रहे हैं.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Share Now

\