IND vs SL Series 2024: टीम इंडिया में 7 महीने के बाद होगी दो दिग्गज बल्लेबाजी की एंट्री, श्रीलंका के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है रिकॉर्ड; यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
शुभमन गिल को टी20 और वनडे टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या अब बतौर आलराउंडर खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा और खलील अहमद पर पूरा भरोसा जताया है.
India vs Sri Lanka Series 2024: श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे टीम में शामिल किया गया हैं. रोहित शर्मा ही वनडे टीम के कप्तान होंगे. वहीं सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है. टी20 और वनडे सीरीज (T20 And ODI Series) में शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया हैं. रियान पराग (Riyan Parag), शिवम दुबे (Shivam Dube) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया है. केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत की वनडे टीम में वापसी हुई है. Shubman Gill vs Abhishek Sharma: टी20 क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा है शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों युवा बल्लेबाजों के आंकड़े
शुभमन गिल को टी20 और वनडे टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है. वहीं हार्दिक पांड्या अब बतौर आलराउंडर खेलते नजर आएंगे. टीम इंडिया ने वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, हर्षित राणा और खलील अहमद पर पूरा भरोसा जताया है. टीम इंडिया हार्दिक पांड्या के बैकअप के तौर पर शिवम दुबे को तैयार करने के इरादे में है. लिहाजा शिवम दुबे को टी20 के साथ-साथ वनडे टीम में भी शामिल किया गया है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब दोनों को वनडे टीम में शामिल किया गया है. हाल ही में श्रेयस अय्यर की अगुवाई में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता था. वहीं केएल राहुल भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था.
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों ही बल्लेबाजों ने दिसंबर 2023 में अपना आखिरी वनडे मुकाबला खेला था. श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में टीम इंडिया ने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. 32 साल के केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. दूसरी तरफ, 29 साल के श्रेयस अय्यर पर एक बार फिर नंबर-4 का भार होगा.
श्रीलंका के खिलाफ दमदार रिकॉर्ड
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों का ही चयन आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नहीं हुआ था. दोनों बल्लेबाज आईपीएल के बाद से ब्रेक पर हैं. वैसे, इन दोनों का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है, जिसके मद्देनजर इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों की टीम इंडिया में वापसी हुई है.
केएल राहुल का श्रीलंका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है. केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 9 पारियों में 38.62 की औसत और 86.55 के स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है. वहीं, अगर श्रेयस अय्यर का श्रीलंका के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 7 वनडे खेले हैं. श्रेयस अय्यर ने 48.28 की औसत और 110.81 के स्ट्राइक रेट से 338 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के बल्ले से तीन अर्धशतक निकले हैं.
श्रीलंका के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड इस प्रकार है:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.