IND vs SL ODI Stats: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच 4 अगस्त को कोलोंबो में खेला गया. इस मैच में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 32 रनों से करारी शिकस्त दी. इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम महज 42.1 ओवर में 208 रन बनाकर सिमट गई. इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. हालांकि श्रीलंका के लिए यह जीत इतना भी आसान नहीं थी. क्योंकि श्रीलंका ने भारत को लगभग 4 साल बाद किसी वनडे मैच में हराया. यह भी पढ़ें: IND vs SL 3rd ODI 2024: तीसरे वनड़े में रोहित शर्मा बनाएंगे नया कीर्तिमान, इस मामले क्रिस गेल को छोड़ देंगे पीछे; 'हिटमैन' के आंकड़ों एक नजर
श्रीलंका ने भारत को 1,108 दिनों के बाद एकदिवसीय मैच में हराया
बता दें की श्रीलंका ने रविवार 4 अगस्त को कोलंबो में भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में 32 रनों की यादगार जीत दर्ज की. मेजबान टीम ने 1,108 दिनों के बाद दुनिया की नंबर 1 भारतीय टीम के खिलाफ अपनी पहली एकदिवसीय जीत भी दर्ज की. श्रीलंका ने आखिरी बार भारत को जुलाई 2021 में इसी स्थान पर एकदिवसीय मैच में हराया था और आखिरी बार अगस्त 1997 में द्विपक्षीय श्रृंखला जीती थी. अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा की क्या श्रीलंका तीसरे वनड़े में भारत को हराकर सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब होती है या नहीं.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 170 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 99 मुकाबलों में जीत हासिल की है. जबकि 58 मैच श्रीलंका ने जीता है. इस बीच 2 मैच टाई और 11 मैच बेनतीजा रहे हैं. वहीं पिछले 7 वनडे मैचों की बात करें तो टीम इंडिया ने 6 मैचों में श्रीलंका को हराया है. जबकि श्रीलंका की टीम सिर्फ एक बार जीत दर्ज कर सकी हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.
श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, जेफरी वेंडरसे, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.