IND vs SL 3rd ODI 2024: तीसरे वनड़े में रोहित शर्मा बनाएंगे नया कीर्तिमान, इस मामले में क्रिस गेल को छोड़ देंगे पीछे; 'हिटमैन' के आंकड़ों एक नजर
रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

IND vs SL 3rd ODI 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम 1-0 से आगे. पहले वनडे मैच ड्रॉ हुआ, तो वहीं दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 32 रन से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि दोनों वनडे मैचों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. दोनों वनडे मैचों में रोहित ने अर्धशतक ठोका. रोहित शर्मा ने पहले वनडे मैच में 58 रनों की पारी खेली. जबकि दूसरे वनडे मैच में 64 रन बनाए. ऐसे में तीसरे और अंतिम वनडे मैच में रोहित शर्मा के ऊपर फिर एक बार सबकी नजरें होंगी. क्योंकि तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकतें हैं. यह भी पढ़ें: SL Beat IND, 2nd ODI: जेफरी वांडर्से की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 32 रन से हराया

वनड़े में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज 

बता दें की रोहित शर्मा ने 264 वनड़े मैचों की 256 पारियों में कुल 330 छक्के जड़े हैं. जो किसी भी भारतीय द्वारा वनड़े में सबसे ज्यादा छक्के हैं. रोहित वर्ल्ड क्रिकेट में वनड़े फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी हैं. रोहित से पहले इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और पाकिस्तान के दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं. क्रिस गेल ने 301 वनड़े मैचों की 294 पारियों में 331 छक्के जड़े हैं. वहीं शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों की 369 पारियों में 351 छक्के जड़े हैं. ऐसे में रोहित शर्मा अगर तीसरे वनड़े में दो या उससे ज्यादा छक्के जड़ देते हैं तो वो क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे और वनड़े में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

बता दें की भारत की ओर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस लिस्ट में 229 छक्कों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. वहीं श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज सनाथ जयसूर्या 270 छक्कों के साथ चौथे स्थान पर हैं.

रोहित शर्मा ने टेस्ट, वनड़े और टी20 में अब तक इतने छक्के जड़े हैं.

रोहित शर्मा ने 264 वनड़े मैचों की 256 पारियों में अब तक कुल 10831 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित का 49.23 औसत रहा है. रोहित के बल्ले से तीन दोहरा शतक, 31 शतक और 57 अर्धशतक निकलें हैं. इसके अलावा रोहित ने वनड़े में 330 छक्के भी जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित ने 59 मैचों की 101 पारियों में 45.47 की औसत से 4138 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित के बल्ले से एक दोहरा शतक, 12 शतक और 17 अर्धशतक निकले हैं. रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 84 छक्के जड़े हैं. रोहित शर्मा ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास लिया. इसे पहले रोहित ने 159 मैचों की 151 पारियों में 31.34 की औसत से 4231 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने पांच शतक और 32 अर्धशतक ठोके. रोहित ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में कुल 205 छक्के जड़े.

दोनों टीमों की स्क्वाड 

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

श्रीलंका: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, जेफरी वेंडरसे, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.