IND vs SL ODI Series: नए साल पर पुरानी लय में नजर आए विराट कोहली, जड़ा 73वां इंटरनेशनल शतक, इस अनोखे रिकॉर्ड को भी किया अपने नाम
टीम इंडिया के स्टार बललेबाज़ विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में अपना 73वां इंटरनेशनल शतक जड़ा. इस शतक के साथ विराट कोहली ने कुछ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा. इस शतक के साथ किंग कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का 73वां शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में शतक जड़ा था. इस शतक के माध्यम से कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.
इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम
वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 12500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 45 वां शतक भी जड़ा. वहीं यह घरेलू सरज़मीं पर किंग कोहली का 20 अंतर्राष्ट्रीय शतक रहा. इस मामले में उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. विराट कोहली वनडे करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस साल की शुरुआत विराट कोहली के लिए काफी शानदार तरीके से हुई. साल के पहले ही मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया. रोहित शर्मा, विराट के शानदार फॉर्म से भारत की नजरें एक और धमाकेदार जीत पर
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में भारत की तरफ से शानदार बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने 67 गेंदों में 83 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. उनके साथ ओपनिंग की ज़िम्मेदरी संभालने आए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी 70 रनों की पारी खेल वापस लौटे.
विराट कोहली के लिए लकी साबित हुई 10 तारीख
कल यानी 10 जनवरी को विराट कोहली ने अपना 45वां वनडे शतक जड़ा. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में भी विराट कोहली ने अपना 44वां वनडे शतक लगाया था. वह मैच 10 दिसंबर 2022 को खेला गया था और यह मैच भी 10 जनवरी को खेला जा रहा है.
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 306 रन ही बना सकीं. श्रीलंका की तरफ से कप्तान दासुन शनाका ने सबसे ज्यादा नाबाद 108 रन बनाए. टीम इंडिया की ओर से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. सीरीज का अगला मुकाबला 12 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा.