IND vs SL ODI Series 2024: श्रीलंका के खिलाफ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की होगी टीम में वापसी! वनडे सीरीज में ऐसी नजर आ सकती है टीम इंडिया
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका मिलने की उम्मीद है.
India vs Sri Lanka Schedule 2024: 2024 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (2024 ICC T20 World Cup) में शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) श्रीलंका का दौरा करेगी. टीम इंडिया (Team India) का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होने वाला था. लेकिन अब इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. टीम इंडिया इस साल जुलाई और अगस्त में वाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी. श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेलेगी.
पुराने शेड्यूल के मुताबिक यह सीरीज 26 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन अब दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा. वनडे सीरीज के आखिरी 2 मुकाबलों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पहला वनडे मैच अब 1 अगस्त की जगह 2 अगस्त को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले पल्लेकेले स्टेडियम और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. India vs Sri Lanka Revised Schedule 2024: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच सीरीज में हुआ बड़ा बदलाव, जानें अब कब-कब खेले जाएंगे मैच; यहां देखें टी20 और वनडे सीरीज का नया शेड्यूल
टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से ही गौतम गंभीर के कोचिंग करियर का आगाज होगा. अगले हफ्ते दोनों सीरीज के लिए गौतम गंभीर की अगुवाई में टीम इंडिया का सिलेक्शन होना हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में स्टार बल्लेबाक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो सकती हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी आगामी वनडे सीरीज में नजर आ सकते हैं. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही साफ कर चुके हैं कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी.
वनडे सीरीज में इन दिग्गज खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल बतौर सलामी बल्लेबाज 15 सदस्यीय टीम में शामिल किए जा सकते हैं. मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल को मौका मिलने की उम्मीद है.
स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को भी आजमाया जा सकता हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं. हालांकि, ऐसा भी हो सकता है कि वनडे सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जाए.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
अगर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को मिला आराम दिया गया तो फिर 15 सदस्यीय संभावित टीम- शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, खलील अहमद, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.