भारतीय टीम (Indian Team) के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विश्व कप (World Cup) में शानदार प्रदर्शन जारी है. श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ मैच से पहले ही वह इस टूर्नामेंट में 4 शतक जड़ चुके थे. श्रीलंका के विरुद्ध मुकाबले में भी उन्हें लाजवाब बल्लेबाजी की. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ दिया. शाकिब ने विश्व कप में 606 रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा ने इस मैच में विश्व कप का अपना पांचवा शतक भी जड़ा. उन्होंने कुमार संगकारा के एक विश्व कप में सर्वाधिक 4 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. रोहित दुनिया के एक इकलौते बल्लेबाज है जिन्होंने एक विश्व कप में 5 शतक लगाए हैं. आज की पारी में रोहित ने अभी तक 14 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 गेंदों पर 102 रन बनाए हैं.
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. एंजेलो मैथ्यूज के शतक की बदौलत श्रीलंका ने भारत को 265 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
Rohit Sharma is once again the leading runscorer at #CWC19 🔝
What a tournament he's having 👏 #TeamIndia pic.twitter.com/gamASBBdb2
— ICC (@ICC) July 6, 2019
आपको बता दें कि भारतीय टीम पहले ही अंतिम 4 में अपनी जगह बना चुकी है. आज साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत भी हो रही है. दोनों मैचों के नतीजे सामने आने के बाद इस बात का फैसला हो जाएगा कि सेमिफाइनल में भारत की टक्कर किस टीम से होगी.