IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: श्रीलंका के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा हासिल कर सकते हैं ये तीन बड़े कीर्तिमान

भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप 2019 का अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी. इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 4 शतक जड़े हैं और 90.66 की औसत से 544 रन बनाए हैं. श्रीलंका के विरुद्ध मैच में रोहित शर्मा 3 बड़े कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं

रोहित शर्मा (Photo Credits: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) शनिवार को श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ विश्व कप 2019 (World Cup 2019) का अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगी. इस टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अभी तक 4 शतक जड़े हैं और 90.66 की औसत से 544 रन बनाए हैं. श्रीलंका के विरुद्ध मैच में रोहित शर्मा 3 बड़े कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं. अगर रोहित कल के मैच में भी सेंचुरी लगाते हैं तो वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे और श्रींलका के पूर्व खिलाड़ी कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. संगकारा ने विश्व कप 2015 में 4 शतक लगाए थे.

कुमार संगकारा के अलावा रोहित सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने 2003 विश्व कप में 673 रना बनाए थे. रोहित को उनका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 129 रनों की जरुरत है. तीसरा कीर्तिमान भी सचिन का ही है. उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में सबसे ज्यादा 582 रन बनाए थे. रोहित को ये कीर्तिमान हासिल करने के लिए 42 रनों की आवश्यकता है.

यह भी पढ़ें:- Ind vs SL, CWC 2019: मलिंगा भी हुए बुमराह के मुरीद, तारीफ में कही ये बात

आपको बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में अपना सर्वाधिक स्कोर (264) श्रीलंकाई टीम के खिलाफ ही बनाया था. इसके अलावा साल 2017 में भी रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में दोहरा शतक जड़ा था. अब देखना होगा कि हिटमैन कल के मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Scorecard: बुलावायो में हेनिल पटेल की आंधी में उड़े यूएसए के बल्लेबाज, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 108 रनों का टारगेट, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया के कप्तान आयुष म्हात्रे ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Winner Prediction: रोमांचक मुकाबले में यूएसए को हराकर टूर्नामेंट जीत के साथ आगाज करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

USA U19 vs IND U19, ICC Under 19 World Cup 2026 1st Match Weather Update: बुलावायो में बारिश बनेगी विलेन या खेला जाएगा पूरा मुकाबले; मैच से पहले मौसम का हाल

\