IND vs SL 3rd T20: फाइनल मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका
सूर्यकुमार यादव ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच राजकोट (Rajkot) में खेले जाने वाले तीसरे और आखिरी मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर सबकी निगाहें होंगी. पुणे टी20 मैच में सूर्याकुमार ने आतिशी पारी खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था. लेकिन वे मुंबई में कुछ खास नहीं कर पाए थे. सूर्याकुमार राजकोट में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित भारत के लिए राजकोट में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लेकिन सूर्या को यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी होगी.

राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने अब तक खेले तीन मुकाबलों में 98 रन बनाए हैं. सूर्याकुमार टीम इंडिया के लिए पहली बार इस मैदान पर टी20 मैच खेलेंगे. हालांकि उनके लिए रोहित का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं होगा. इसके लिए उन्हें 99 रन बनाने होंगे. IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया ने अपने घरेलू सरजमीं पर अभी तक श्रीलंका के खिलाफ 5 टी20 सीरीज खेली है जिसमें उसे 4 में जीत मिली है जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी. टीम इंडिया मेहमानों के खिलाफ अपने घर में अजेय है.

टीम इंडिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम टी20 क्रिकेट में अबतक कुल 28 मैचों में आमने सामने हुई हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 18 बार श्रीलंका को हराया हैं. 9 बार श्रीलंका की टीम भारत को हारने में सफल रही. एक मैच बेनतीजा रहा. अंतिम बार भारत और श्रीलंका टीम एशिया कप में आमने सामने हुई थी, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड:

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में दासुन शनाका को 100 चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पथुम निसंका को 100 चौकों तक पहुंचने के लिए सात चौकों की जरूरत है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सूर्यकुमार यादव को 1500 रन पूरे करने के लिए 34 रनों की जरूरत है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में युजवेंद्र चहल (88) को भुवनेश्वर कुमार (90) को पीछे छोड़ने और टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनने के लिए 3 विकेट की आवश्यकता है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इशान किशन (45) को 50 छक्के लगाने की जरूरत है.

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत (श्रीलंका के खिलाफ 18) एक प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ सबसे अधिक जीत के लिए इंग्लैंड के रिकॉर्ड (पाकिस्तान के खिलाफ 19) की बराबरी करने से एक जीत दूर है.

टी20 क्रिकेट में युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में एडम ज़मापा (21) जी पीछे छोड़ने के लिए 1 विकेट चाहिए.

टी20 क्रिकेट में वान्निन्दु हसरंगा को 500 रन पूरे करने के लिए 6 रनों की आवश्यकता है.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी.

श्रीलंका: पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), महेश तीक्षणा, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका, चामिका करुणारत्ने.