IND vs SL 3rd T20: तीसरे टी20 में श्रीलंका को हारते ही टीम इंडिया अपने नाम कर लेगी ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6: 30 बजे होगा और मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच आज तीसरा व आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच धर्मशाला (Dharmshala) के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्‍टेडियम (Himachal Pradesh Cricket Association Stadium) पर खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया ने मौजूदा सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 महामुकाबला आज, इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया ने एक भी टी20 मुकाबला नहीं गंवाया है और लगातार 10 मैच में जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया टी20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने के अफगानिस्तान और रोमानिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी के करीब पहुंच गई है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में अगर टीम इंडिया जीत कर लेती है तो यह टीम की लगातार 12वीं जीत होगी. इसके साथ ही वो अफगानिस्तान और रोमानिया के साथ साझा रूप से टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में लगातार सबसे ज्यादा12 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में घरेलू सरजमीं पर तीन मैचों की तीन टी20 सीरीज खेली हैं. पहली सीरीज कीवी टीम के खिलाफ थी जिसमें हिटमैन की सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उनका सूपड़ा साफ कर दिया था. इसके बाद वेस्टइंडीज को भी रोहित शर्मा की पलटन 3-0 से अंतर से पटखनी देकर सीरीज अपने नाम करने में सफल रही.

ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया के पास लगातार तीसरी टीम से सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. अगर आज टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम अजये बनी रहेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6: 30 बजे होगा और मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

India vs New Zealand 3rd ODI Match Stats And Preview: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

India vs New Zealand 2nd ODI Match Scorecard: राजकोट में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से रौंदा, डेरिल मिशेल ने खेली शानदार शतकीय पारी; यहां देखें IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

KL Rahul New Milestone: नाबाद शतकीय पारी खेलने के बाद केएल राहुल ने रचा इतिहास, इस मामले में ग्लेन फिलिप्स को छोड़ा पीछे

\