IND vs SL 3rd ODI: 46वें वनडे सेंचुरी के साथ विराट कोहली के नाम दर्ज हुए ये बड़े रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ा

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 74वां इंटरनेशनल शतक पूरा किया. इस शतक के साथ किंग कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

विराट कोहली (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 317 रनों से हराकर सीरीज क्लीन स्वीप कर दिया हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल (Shubman Gill) और विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली. विराट कोहली ने सबसे नाबाद 166 रन जड़े. श्रीलंका की ओर से कसुन राजिता (Kasun Rajitha) और लाहिरू कुमारा (Lahiru Kumara) ने 2-2 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 22 ओवर में नौ विकेट खोकर महज 73 रन ही बना सकीं.

आज के मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में ताबड़तोड़ पारी खेली. इस मैच में किंग कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए. उनकी इस पारी में कुल 13 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की इस सीरीज़ में किंग कोहली ने दो सेंचुरी लगाई. तिरुवनंतपुरम में लगाए गए शतक से विराट कोहली ने टीम इंडिया के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस शतक के साथ कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए. IND vs SL 3rd ODI: विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने 317 रनों से बड़ी जीत दर्ज की, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप

आज के मैच में विराट कोहली ने बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 46वां शतक जड़ा. कोहली वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. सचिन तेंदुलकर 49 शतकों के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं.

वनडे क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी के अलावा किसी और नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए विराट कोहली सबसे ज़्यादा 5 बार 150 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.

आज के दिन यानी 15 जनवरी को विराट कोहली के बल्ले से चौथा शतक निकला. इससे पहले 15 जनवरी 2017 में कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 122 रनों की, 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 153 रनों की और 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 104 रनों की पारी खेली थी. अब 2023 में श्रीलंका के खिलाफ एक बार फिर 15 जनवरी को विराट कोहली ने 166 रनों की नाबाद पारी खेली.

घरेली सरज़मीं पर खेलते हुए विराट कोहली सबसे ज्यादा 22 शतक लगा चुके हैं. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहटी में खेले गए पहले वनडे मैच में अपना 21वां घरेलू शतक जड़ा था. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में घर में कुल 20 शतक लगाए थे.

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए सबसे ज्यादा 10 शतक लगा दिए हैं. वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर ने नाम पर था. सचिन ने अपने करियर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 9 शतक लगाए थे.

अपने इस शतक के साथ विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों के मामले में पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली ने वनडे में 12754 रन बना लिए हैं. वहीं महेला जयवर्धने ने अपने वनडे करियर में कुल 12650 रन बनाए थे.

मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक हैं. विराट कोहली कुल 74 इंटरनेशनल शतक लगा चुके हैं. इसमें डेविड वॉर्नर 45 शतकों से साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

Share Now

\