IND vs SL 2nd Test: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट में इन धुरंधरों पर होगी सबकी निगाहें
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की निगाहें टेस्ट सीरीज (Test Series) पर हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. 12 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इस समाया टीम इंडिया शानदार फॉर्म में हैं. IND vs SL 1st Test Day 3: रविचंद्रन अश्विन ने कहा, कभी नहीं सोचा था कि महान क्रिकेटर कपिल देव के विकेट को पीछे छोड़ दूंगा

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन ने पहले बल्ले और फिर गेंद से तहलका मचाते हुए कई रिकॉर्ड बनाए थे. अब दूसरे टेस्ट में आर अश्विन के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका हैं. बेंगलुरू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरूआत सकते हैं.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-

आर अश्विन

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन इस समय शानदार लय में हैं. अश्विन ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाए हैं. सिर्फ 10 टेस्ट में अश्विन ने 57 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अश्विन का श्रीलंका के खिलाफ भी काफी अच्छा रिकॉर्ड है, उन्होंने केवल 10 टेस्ट में 23.58 की औसत से 56 विकेट चटकाए है. श्रीलंका के खिलाफ आर अश्विन कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं. ऐसे में बेंगलुरू टेस्ट में सबकी निगाहें आर अश्विन पर टीकी होंगी. आर अश्विन अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ा सकते हैं.

रविंद्र जडेजा

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. जडेजा ने नाबाद 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इसके बाद जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल कर दिया. मोहाली टेस्ट के दोनों पारियों में जडेजा ने कुल मिलाकर 9 विकेट चटकाए और एक बड़ा कीर्तिमान भी अपने नाम किया. ऐसे में बेंगलुरू टेस्ट में रविंद्र जडेजा पर सबकी निगाहें टिकी होगी.

रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के साथ ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने कप्तानी करियर का आगाज करने जा रहे हैं. ये सीरीज रोहित शर्मा के लिए बहुत ही खास हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में हुए टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाहें अब श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज फतह पर हैं. रोहित शर्मा इस वक़्त जबरजस्त फॉर्म में हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 12 मार्च से बेंगलुरू में दोपहर 2:00 बजे से खेला जाएगा. मोहाली टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. रविंद्र जडेजा को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.