टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज धर्मशाला में खेला गया. दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से पथुम निसानका ने सबसे ज्यादा रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने महज 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर 186 रन बना लिए. टीम इंडिया की तरफ से श्रेयस अय्यर ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रन बनाए. श्रीलंका की तरफ से लहिरू कुमारा ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला कल शाम 7 बजे से खेला जाएगा.

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)