IND vs SL 2nd ODI: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, दुनिया का कोई भी गेंदबाज आसपास नहीं
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने गुवाहाटी में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. एक और जीत के साथ रोहित शर्मा की टीम के पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज कोलकाता (Kolkata) के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने गुवाहाटी (Guwahati) में जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. एक और जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम के पास सीरीज में अजेय बढ़त बनाने का मौका है.
दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा टॉस हार गए और उन्हें पहले गेंदबाजी करनी पड़ी. लेकिन कप्तान को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने निराश नहीं होने दिया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पावरप्ले में ही पहला विकेट झटका लिया और श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया. इस बीच टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक नए शिखर पर पहुंच गए हैं. मोहम्मद सिराज के आसपास भी दुनिया का कोई गेंदबाज नहीं है. IND vs SL 2nd ODI Live Score: टीम इंडिया के गेंदबाजों ने श्रीलंका को 215 रनों के स्कोर पर किया ढेर, कुलदीप यादव-मोहम्मद सिराज ने की शानदार गेंदबाजी
वन डे पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
श्रीलंका की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी. मोहम्मद सिराज ने सलामी बल्लेबाज नुवानिदु फर्नांडो को पवेलियन भेजकर श्रीलंका को पहला झटका दे दिया. श्रीलंकाई टीम अभी 29 रन ही बना पाई थी, इसी बीच मोहम्मद सिराज ने नुवानिदु फर्नांडो को चलता कर दिया, ये भारत की पारी की छठे ओवर की आखिरी गेंद थी. साल 2022 से लेकर अब तक मोहम्मद सिराज वन डे पावरप्ले में 19 विकेट चटका चुके हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट हैं, जिनके नाम पावरप्ले में दस विकेट हैं. इन आंकड़ों से साफ जाहिर होता है कि मोहम्मद सिराज दूसरे नंबर के गेंदबाज से कितने आगे निकल चुके हैं.
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 39.4 ओवरों में महज 215 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से सलामी बल्लेबाज नुवानिडू फर्नांडो ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. टीम इंडिया ओर से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 215 रन बनाने हैं.