IND vs SL 2nd ODI: रोहित शर्मा का लकी ग्राउंड हैं ईडन गार्डन्स, गरजा था बल्ला; खेली थी 264 रनों की आतिशी पारी

साल 2014 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी. इस पारी में रोहित शर्मा ने 264 रन बनाए थे. कल का मुकाबला भी इसी पिच पर खेला जाएगा और विरोधी टीम भी श्रीलंका ही हैं. ऐसे में कल के मैच में सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर टिकी होंगी.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

कोलकाता: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मैच कोलकाता (Kolkata) में कल यानी 12  जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने श्रीलंका को यहां के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में एक मुकाबले में बुरी तरह हराया था. टीम इंडिया कप्तान के लिए रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी और आतिशी पारी खेली थी. इस मैच में रोहित शर्मा ने 33 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाए थे. रोहित शर्मा की यह पारी ऐतिहासिक रही थी. अब एक बार फिर ये दोनों टीमें ईडन गार्डन्स में भिड़ेंगी.

साल 2014 में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान सीरीज का चौथा वनडे मैच ईडन गार्डन्स में खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड 404 रन बनाए. इस दौरान रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक पारी खेली. रोहित शर्मा ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 264 रन जड़े थे. इस पारी में रोहित शर्मा ने 33 चौके और 9 छक्के जड़े. उनका यह स्कोर वनडे इतिहास का एक पारी में बेस्ट रहा. रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया हैं. IND vs SL ODI Series: वनडे में 45वां शतक जड़ते ही विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा

बता दें कि टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 251 रन बनाकर सिमट गई थी. इस दौरान टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए थे. लाहिरु थिरिमाने ने 59 रनों का योगदान दिया था. टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए धवल कुलकर्णी ने 10 ओवरों में 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे. उमेश यादव और स्टुअर्ट बिन्नी ने 2-2 विकेट लिए थे. अक्षर पटेल ने भी दो विकेट चटकाए थे.

अब एक बार फिर टीम इंडिया और श्रीलंका की टीमें गुरुवार को ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैदान पर रोहित शर्मा कितना रन बनाते हैं.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज ग्वालियर में खेला गया. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए हैं. टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 50 ओवर में आठ विकेट खोकर महज 306 रन ही बना सकीं.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs Pakistan T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं श्रीलंका बनाम पाकिस्तान का प्रदर्शन, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

Sri Lanka vs Pakistan, 1st T20I Match Video Highlights: दांबुला में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से रौंदा, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त;यहां देखें मैच का वीडियो हाइलाइट्स

\