IND vs SL 1st Test: मोहली टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे. रवींद्र जडेजा के आने से श्रीलंका की टीम में दहशत का माहौल है. नंबर आठ पर आर अश्विन को मौका मिल सकता हैं. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खेलेंगे.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल यानी शुक्रवार से मोहाली (Mohali) में शुरू होने जा रहा है. बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ये पहली टेस्ट सीरीज है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच को जीतने के लिए रोहित शर्मा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में नजर आएंगे. IND vs SL Test Series 2022: पहले टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन बना सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

टेस्ट टीम से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे बड़े दिग्गजों को मौका नहीं दिया गया है. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली और ऋषभ पंत को आराम दिया गया था. अब टेस्ट सीरीज के लिए इन दोनों दिग्गजों ने टीम में वापसी कर ली हैं. श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल चोट के चलते श्रीलंका के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में केएल राहुल की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने उतर सकते हैं. चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को खिलाया जा सकता है. शुभमन गिल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शुभमन गिल मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. ये टेस्ट मैच विराट कोहली के लिए बेहद खास है. ये विराट कोहली का 100वां टेस्ट होगा. टीम इंडिया के घातक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. जबकि श्रेयस अय्यर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. श्रेयस अय्यर ने पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे. रवींद्र जडेजा के आने से श्रीलंका की टीम में दहशत का माहौल है. नंबर आठ पर आर अश्विन को मौका मिल सकता हैं. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज खेलेंगे.

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

Share Now