IND vs SL 1st Test Day 3: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली में रचा इतिहास, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पर और 222 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. दूसरी पारी में श्रीलंका की पूरी टीम 60 ओवर में महज 178 रन बना कर आलआउट हो गई. IND vs SL 1st Test Day 3: टीम इंडिया ने मोहाली टेस्ट पारी और 222 रन से जीता, सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

रविंद्र जडेजा ने पहले बल्ले से नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी खेलकर धमाल मचाया उसके बाद अपनी फिरकी से भी कहर बरपाते हुए 9 विकेट चटकाए. टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने श्रीलंका की पहली पारी में 41 रन देकर पांच और दूसरी पारी में 46 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. मैच में जडेजा ने 87 रन देकर कुल 9 विकेट झटके और अपना नाम रिकॉर्ड बुक्स के स्पेशल पन्नों दर्ज करा लिया. जडेजा एक टेस्ट में 150 से ज्यादा की पारी खेलने और 10 विकेट हासिल करने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी बनने से एक विकेट के अंतर से चूक गए.

रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में इतिहास रचा हैं. एक टेस्ट मैच में शतक जड़ने के साथ-साथ एक पारी में पांच विकेट हासिल करने वाले रविंद्र जडेजा चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा  वीनू मांकड, पॉली उमरीगर और रविचंद्रन अश्विन ने किया हैं. इस सूची में अब जडेजा का नाम भी दर्ज हो गया है.

दूसरी पारी में श्रीलंका की तरफ से निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रन बनाए. दूसरी पारी में टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने चार- चार विकेट झटके. दोनों पारियों को मिलाकर जडेजा ने 9 विकेट चटकाए. तीसरे दिन पहली पारी में श्रीलंका की पूरी पारी महज 174 रनों पर सिमट गई थी. भारत ने फाॅलोऑन दे दिया था.

पहली पारी में श्रीलंका की तरफ से पथुम निसानका ने सबसे ज्यादा नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी है. इस बीच टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी थी.

रवींद्र जडेजा 228 गेंद पर 175 रन बनाकर नाबाद रहे. यह उनके टेस्ट करियर का बेस्ट स्कोर है. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने 9वें विकेट के लिए नाबाद 103 रन जोड़े. 17 चौका और तीन छक्का लगाया. श्रीलंका की तरफ से सुरंगा लकमाली, विश्व फर्नांडो और लसिथ एम्बुलडेनिया ने दो-दो विकेट चटकाए. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा.