IND vs SL 1st T20: रोहित शर्मा इतिहास रचने की कगार पर, टी20 सीरीज में बना सकते हैं ये अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला आज लखनऊ (Lucknow) के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला शाम सात बजे से खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारी की है. इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं. ये रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें पाने के लिए बड़े से बड़े बल्लेबाज तरस रहे हैं.  IND vs SL 1st T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहला टी20 महामुकाबला आज, इन दिग्गजों पर होगी सबकी नजर

रोहित शर्मा अगर श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 37 रन और बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा से आगे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं. टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, तो रोहित आसानी से इन दोनों ही बल्लेबाजों को पीछे छोड़ सकते हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 3299 रन (112 मैच)

विराट कोहली (भारत)-       3296 रन (97 मैच)

रोहित शर्मा (भारत)-           3263 रन (122 मैच)

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला आज लखनऊ में खेलना है. अगर रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 12 छक्के और लगा देते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. रोहित शर्मा के नाम अभी 154 छक्के दर्ज हैं. वहीं, इस लिस्ट में सबसे आगे न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल हैं. मार्टिन गुप्टिल के नाम 165 छक्के हैं. अगर रोहित शर्मा का बल्ला श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चल गया, तो वह एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

टी20  इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 165 छक्के (112 मैच)

रोहित शर्मा (भारत) –           154 छक्के (122 मैच)

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़) –      124 छक्के (79 मैच)

इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) –        120 छक्के (115 मैच)

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Share Now

\